नेशनल स्केटिंग चैंपियनशिप में यश राणा ने जीता स्वर्ण पदक

Kharkhoda News
Kharkhoda News: जयपुर में आयोजित नेशनल रीबाउंड बॉल स्केटिंग चैंपियनशिप में प्रताप स्कूल, के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1 गोल्ड

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: जयपुर में आयोजित नेशनल रीबाउंड बॉल स्केटिंग चैंपियनशिप में प्रताप स्कूल, के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1 गोल्ड व 3 सिल्वर मैडल जीत कर प्रदेश, जिले मैं क्षेत्र का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। पदक विजेताओं में यश राणा ने स्वर्ण पदक तनय और श्रीकांत ने रजत पदक हासिल किए। ये खिलाड़ी पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत चुके हैं और इस बार भी उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। Kharkhoda News

स्कूल पहुंचने पर द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित ओम प्रकाश दहिया, प्राचार्य दया दहिया, शैक्षणिक निदेशक डॉ. सुबोध दहिया और स्केटिंग कोच सुमनलता ने खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया। उन्होंने विद्यार्थियों की मेहनत और समर्पण की सराहना की। इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओपी दहिया ने कहा कि “प्रशिक्षण और अनुशासन के बल पर ही ये खिलाड़ी लगातार राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।” भविष्य में ये खिलाड़ी इंटरनेशनल लेवल पर पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन करेंगे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– भारत शिक्षा एक्सपो, छात्रों का मार्ग प्रशस्त करेगा: मंगलेश दुबे