UPSC Result 2024: सरसा के सीटीएम यश मलिक ने यूपीएससी में हासिल की 369वीं रैंक

Sirsa News
Sirsa News: नगराधीश यश मलिक।

सरसा (सच कहूँ न्यूज)।  UPSC Result 2024: सरसा सीटीएम यश मलिक ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित परिणाम में 369वीं रैंक हासिल की है। उनकी इस उपलब्धि पर प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है। गौरतलब है कि नगराधीश यश मलिक, वर्ष 2023 बैच के एचसीएस अधिकारी है जोकि 10 फरवरी 2025 से सरसा में तैनात है। मूल रुप से वे सोनीपत जिले के गांव ईसापुर खेड़ी के रहने वाले हैं और वर्तमान में करनाल में रह रहे हैं। उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री एनआईटी कुरुक्षेत्र से हासिल की है। उनका यह सफर न केवल युवाओं के लिए प्रेरणा है बल्कि यह साबित करता है कि मेहनत, लगन और सही दिशा में किए गए प्रयास कभी व्यर्थ नहीं जाते। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– UPSC Result 2024: हरियाणा के इस छोटे से गांव के लड़के का यूपीएससी परीक्षा में चयन, गांव में खुशी की लहर