निगम की टीम ने सड़क पर रखा सामान किया जब्त | Yamuna Nagar News
यमुनानगर (सच कहूँ/लाजपतराय)। Yamuna Nagar News: नगर निगम की टीम ने सोमवार को रेलवे रोड पर शहीद भगत सिंह चौक से लेकर रेलवे स्टेशन तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान सड़क पर रखा दुकानदारों व रेहड़ी व फड़ी वालों का सामान भी जब्त किया। सड़कों पर दुकानदारों ने आधी सड़क पर सामान रखकर अतिक्रमण किया हुआ था। सड़क सुरक्षा व आमजन को सड़क से निकलने में परेशानी न हो इसके लिए निगम ने अभियान चलाकर रेलवे रोड से अतिक्रमण हटाया। Yamuna Nagar News
निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देश पर जोन दो में सीएसआई सुनील दत्त के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ दस्ते बनाए गए हैं। सोमवार को जोन दो में सीएसआई सुनील दत्त के नेतृत्व में बनी टीम ने शहीद भगत सिंह चौक से रेलवे स्टेशन चौक तक सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाया। टीम में एसआई सुशील कुमार, एएसआई सुमित लाठर, सुपरवाइजर रणबीर, राकेश तेजली व होमगार्ड के जवान शामिल थे। सड़क सुरक्षा को लेकर निगम की यह टीम सोमवार सुबह रेलवे रोड पर भगत सिंह चौक (फव्वारा चौक) के पास पहुंची और सड़क से अतिक्रमण हटाना शुरू किया गया। जैसे ही निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाना शुरू किया तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
टीम ने सड़क पर रखे सामान को उठाकर निगम की ट्राली व वाहन मे लोड किया। निगम की कार्रवाई को देख दुकानदार स्वयं अपना सामान उठाकर अंदर रखने लगे। निगम की टीम ने पहले शहीद भगत सिंह चौक से रेलवे स्टेशन चौक तक अतिक्रमण हटाया। इसके बाद दाई तरफ से सड़क पर रखे सामान को जब्त किया।
जाम लगने से आपातकालीन सेवाएं होती है बाधित | Yamuna Nagar News
निगम अधिकारियों ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि यदि भविष्य में फिर सड़क पर सामान रखा तो उसे जब्त किया जाएगा। सीएसआई सुनील दत्त ने कहा कि शहर की सड़कों पर कुछ दुकानदारों व स्ट्रीट वेंडर्स ने सामान रखकर अतिक्रमण किया हुआ है। इससे सड़कों पर जाम लगता है और आमजन को परेशानी होती है। सड़क पर जाम लगने से कई बार आपातकालीन सेवाएं जैसे एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड की सेवाएं प्रभावित होती है। इसलिए सभी दुकानदारों से अपील है कि वे सड़क पर सामान न रखकर दुकान के अंदर रखें।
यह भी पढ़ें:– हमलावरों की सूचना देने वाले को एक लाख रुपए का ईनाम घोषित