Gurugram: गुुरुग्राम में आया ‘यमराज’! दे गया अपना जीवन बचाने की सलाह!

Gurugram News
Gurugram: गुुरुग्राम में आया ‘यमराज’! जीवन बचाने के लिए सीट बेल्ट व हेलमेट पहनना बताया जरुरी!

सीट बेल्ट व हेलमेट पहनना बताया जरुरी!

गुुरुग्राम (सच कहूँ/ संजय मेहरा)। सडक सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरुक करने, दुपहिया वाहनों पर हेलमेट लगाकर यात्रा करने और गाड़ियों में सीट बेल्ट लगाकर यात्रा करने के प्रति जागरुक किया गया। इस दौरान गुरुग्राम पुलिस के यमराज भी सड़कों पर उतरे और लोगों को जागरुक करते नजर आए। Gurugram News

सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पूर्व सुरेन्द्र कौर की देखरेख में यातायात पुलिस गुरुग्राम और रोड सेफ्टी ऑफिसर जगदीश बवेजा की सहायता से लोगों की सुरक्षा और जागरुकता के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा (Road Safety Survival Month) 2025 के तहत यातायात नियमों की जागरुकता का कार्यक्रम यमराज के रूप में कलाकार की सहायता से बादशाहपुर क्षेत्र एरिया और गुरुग्राम शहर में विभिन्न जगहों पर आयोजित कराया गया।

250 हेलमेट पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाई गई | Gurugram News

इन सभी आयोजनों के दौरान यमराज की भूमिका निभा रहे किरदार ने आने- जाने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों की पालना करने बारे सचेत करते हुए जागरूक किया। इस दौरान करीब 250 हेलमेट पर रिफ्लेक्टिव टेप भी लगाई गई। यातायात पुलिस की इस अनूठी पहल पर लोगों ने खूब तारीफ और सराहना की। यमराज का रूप धारण किए यातायात पुलिस गुरुग्राम ने बताया कि जान है तो जहान है।

जल्दी से देरी भली दुपहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। रॉन्ग साइड ड्राइविंग ना करें। सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें, उचित दूरी, नियंत्रित गति आदि यातायात नियमों की पालना करें। यमराज ने बताया कि आप सभी नागरिक यातायात नियमों की पालना करने के साथ अपनी-अपनी जिम्मेदारी समझें। सड़क सुरक्षा अभियान को कामयाब बनाने में अपना सहयोग दें। Gurugram News

Delhi Elections: ”हर महीने महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपये, सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी!R…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here