जरनल स्पोर्ट्स चैंपियनशिप व तीसरी बार जीती राजकुमारी अंमृत कौर जरनल स्पोर्ट्स चैंपियनशिप
पटियाला(खुशवीर सिंह तूर)। मुलतानी मल मोदी कॉलेज, पटियाला ने वर्ष 2016 -17 के लिए पंजाबी यूनिवर्सिटी की ‘महाराजा यादविन्दरा सिंह ट्रॉफी’(जरनल स्पोर्ट्स चैंपियनशिप (लड़के) और ‘राजकुमारी अंमृत कौर’ (जरनल स्पोर्टस चैंपियनशिप (लड़कियां) जीत ली है। यह दोनों ट्रॉफियां 12 मई को सनी आबरॉय आर्टस आॅडीटोरियम, पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला में हुए वार्षिक खेल इनाम वितरण समारोह में डॉ. बीएस घूमन, वाईस चांसलर, पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला की ओर से कॉलेज प्रिंसील डा. खुशविन्दर कुमार को प्रदान की गई। कॉलेज को यह ट्रॉफियां सबसे अधिक अंतर -कालेज (लड़के और लड़कियां) चैंपियनशिपश जीतने, सबसे अधिक अंक लेने और सबसे अधिक खेलों में भाग लेने के आधार पर हासिल हुई हैं। उक्त उपलब्धियां हासिल करने उपरांत कॉलेज में खिलाड़ियों और स्पोर्ट्स विभाग के अधिकारियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इस मौके प्रिंसीपल डॉ. खुशविन्दर कुमार ने स्पोर्ट्स विभाग के प्रमुख प्रो. निशान सिंह और उनकी समूह टीम, प्रो. हरनीत सिंह, मनदीप कौर की सख़्त मेहनत की भरपूर प्रशंसा भी की।
प्रिंसीपल ने समूह स्टाफ के साथ यह खुशी सांझी करते यह भी बताया कि कॉलेज ने ‘महाराजा यादविन्दरा सिंह ट्रॉफी’ छह बार जीती है और ‘राजकुमारी अंमृत कौर ट्राफी’ तीन बार जीती है। कॉलेज को सबसे अधिक अंक हासिल करने, सबसे अधिक अंतर-कालेज चैंपियनशिप जीतने व सब से अधिक खेलों में भाग लेने के लिए पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला द्वारा तीन लाख बावन हजार रुपये का नकद ईनाम भी प्रदान किया गया है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।