याद-ए-मुर्शिद: 29वां फ्री नेत्र जांच कैंप 12 से

Free-eye-check-up-camp

शाह सतनाम जी स्पेशिलिटी अस्पताल में होंगे चयनित मरीजों के आॅप्रेशन

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही पूज्य परमपिता शाह सतनाम जी महाराज की पवित्र याद में 29वां ‘याद-ए-मुर्शिद परमपिता शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई कैंप’ राष्टÑीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 12 दिसंबर शनिवार से शाह सतनाम जी धाम में शुरू होने जा रहा है।

12 से 15 दिसंबर को विशाल नेत्र जांच कैंप लगाया जा रहा है

शाह सतनाम जी रिसर्च एंड डवल्पमेंट फाउंडेशन के तत्वाधान में अंधेरी नेत्रहीन जिंदगियों में उजाला लाने के लिए डेरा सच्चा सौदा में 12 से 15 दिसंबर को विशाल नेत्र जांच कैंप लगाया जा रहा है। कैंप के आयोजनकर्ताओं के अनुसार इस कैंप में नेत्र रोग विशेषज्ञों द्वारा आँखों की जांच की जाएगी और फ्री में दवाइयां भी दी जाएंगी। इसके अतिरिक्त चश्में भी फ्री में दिए जाएंगे। चयनित मरीजों के लैंस वाले आॅप्रेशन, शाह सतनाम जी स्पेशिलिटी अस्पताल के अत्याधुनिक आॅप्रेशन थियेटर में नि:शुल्क किए जाएंगे। यदि किसी मरीज को खांसी, जुकाम व बुखार है तो वे अपने नजदीकी किसी भी सरकारी अस्पताल में अपनी जांच करवाकर व पर्ची या रिपोेर्ट साथ लेकर आएं।

आयोजनकर्ताओं के अनुसार कैंप के लिए रजिस्ट्रेशन 10 दिसंबर से डिस्पेंसरी (शाह सतनाम जी धाम) में बननी शुरू हो जाएंगी व चैकअप 12 दिसंबर से शुरू होगा। कैंप में आने वाले मरीजों को अपने साथ सरकारी पहचान पत्र या आईडी प्रूफ लाना अनिवार्य है। यदि मरीज किसी बीमारी से लंबे समय से पीड़ित है तो वे भी अपना पूरा रिकॉर्ड साथ लेकर आएं। मरीज कैंप में मौसम अनुसार अपने निजी गर्म कपड़े व परिवार का एक सदस्य जरूर साथ लाएं।

इन नि:शुल्क कैंपों में अब तक लाखों अंधेरी जिंदगियां रोशन हुई हैं

उल्लेखनीय है कि डेरा सच्चा सौदा में पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन रहनुमाई में 1992 से लगातार हर वर्ष पूजनीय परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज को समर्पित याद-ए-मुर्शिद परमपिता शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इन नि:शुल्क कैंपों में अब तक लाखों अंधेरी जिंदगियां रोशन हुई हैं। खास बात यह है कि वर्ष 2010 में लगे इसी विशाल आई कैंप के नाम एक दिन में पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा ओपीडी करने का गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है। फ्री नेत्र जांच शिविर संबंधी किसी भी जानकारी के लिए 86073-17771, 01666-260222, 23 पर संपर्क कर सकते हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।