33वां याद ए मुर्शिद परम पिता शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई में अब तक 306 लोगों की आंखों के हुए आप्रेशन | Sirsa News
सरसा (सच कहूँ न्यूज़)। 33rd ‘Yaad-e-Murshid’ Free Eye Camp: 33वां याद ए मुर्शिद परम पिता शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई कैंप देश के विभिन्न राज्यों के सैंकड़ों नेत्र रोगियों की अंधेरी जिंदगी में उजियारा भर गया। चार दिवसीय इस शिविर में आप्रेशन के लिए चयनित मरीजों के आप्रेशन अब भी जारी हैं तथा मंगलवार तक आप्रेशन वाले मरीजों का आंकड़ा 306 हो चुका था। वहीं कैंप में आप्रेशन के बाद स्वास्थ्य लाभ ले रहे मरीजों को शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी द्वारा उनके गंतव्य की ओर रवाना किया जा रहा है। Sirsa News
उन्हें बसों द्वारा रेलवे स्टेशन व बस स्टेंड तक पहुंचाया जा रहा है। बसों में सवार होकर अपने घरों की ओर जा रहे मरीजों के होठों पर डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों के लिए दुआएं है और हाथ श्रद्धा से जुड़े हुए हैं कि धन्य है सतगुरुजी, जिन्होंने ऐसी मुहिम चलाई कि हर वर्ष सैंकड़ों लोगों की आंखों के आप्रेशन हो रहे हैं। आप्रेशन कैंप में ऐसी संभाल हो रही है कि उनके घर परिवार वाले भी शायद ही इतनी सेवा कर पाएं। वर्णनीय है कि डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम शाह मस्तान जी धाम में परम पिता शाह सतनाम जी महाराज की पावन स्मृति में 12 से 15 दिसंबर तक फ्री आई कैंप का आयोजन किया गया। Sirsa News
यह भी पढ़ें:– Gold Price Today: सोने की कीमतों में दिखी आज सुस्ती, जानें आज एमसीएक्स पर सोने की कीमतें!