33वां याद ए मुर्शिद परम पिता शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई कैंप शुरु
33rd Yaad-e-Murshid Free Eye Camp: सिरसा। पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज की पावन स्मृति में वीरवार को 33वां याद ए मुर्शिद परम पिता शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई कैंप शुरू हो गया। शाह सतनाम-शाह मस्तान जी धाम डेरा सच्चा सौदा सिरसा में शेड के नीचे बहन हनीप्रीत इन्सां, डेरा सच्चा सौदा के चेयरमैन डा. पीआर नैन इन्सां सहित अन्य प्रबंधकीय कमेटी के सदस्यों, कैंप में सेवाएं देने पहुंचे चिकित्सकों व साध-संगत ने अरदास का शब्द बोलकर व धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का पवित्र नारा लगाकर विशाल नेत्र जांच शिविर की विधिवत शुरुआत की। Yaad-e-Murshid Free Eye Camp
अरदास के पश्चात शेड के नीचे बनाए गए अलग-अलग कैबिनों में देश के अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों से पहुंचे प्रख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों के आंखों की जांच शुरू की। इससे पूर्व मरीजों के आंखों का विजन सहित अन्य सभी प्रकार की जांच की गई। कैंप में मरीजों का पंजीकरण 10 दिसंबर से जारी है और वीरवार दोपहर बाद तक 3000 से अधिक मरीजों का पंजीकरण हो चुका है। जबकि 1050 मरीजों की आंखों की जांच हो चुकी है। कैंप में मरीजों को चश्में और दवाइयां भी नि:शुल्क दी जा रही हैं। शुक्रवार 13 दिसंबर से शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में बनाए गए आधुनिक ऑपरेशन थिएटर में चयनित मरीजों के ऑपरेशन शुरू होंगे। कैंप में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादार मरीजों की सेवा-शुश्रूषा में जुटे हैं।
शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मोनिका गर्ग इन्सां ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा पिछले 32 साल से लगातार जरूरतमंद मरीजों की बेनूर आंखों में रोशनी भरने का कार्य किया जा रहा है। यह 33वां कैंप है, जिसमें अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों के नेत्र रोग चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे है। कैंप में चयनित मरीजों के सफेद मोतियां सहित अन्य ऑपरेशन किए जाएंगे। कैंप में शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ के सदस्यों की ओर से ऑपरेशन के लिए चयन होने वाले मरीजों के ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी सहित अन्य सभी प्रकार की जांच भी फ्री में की जा रही है। Yaad-e-Murshid Free Eye Camp
डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता एडवोकेट संपूर्ण सिंह इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा 167 मानवता भलाई के कार्य कर रहा है। इन्हीं कार्यों के तहत हर साल की तरह इस बार भी चार दिवसीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज की याद में विशाल नेत्र जांच शिविर शुरू हो गया है। जिसमें मरीजों के ऑपरेशन फ्री में किए जाएंगे। कैंप में आने वाले मरीजों की सार-संभाल के लिए पिछले दो दिन से शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सदस्य सेवा कार्य में जुटे हुए है। मरीजों के खाने-पीने, दवाइयां देने सहित सभी सुविधाएं देने में सेवादार जुटे हुए है।
32 साल से लग रहा कैंप | Yaad-e-Murshid Free Eye Camp
जिक्र योग है कि पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज ने 13 दिसंबर 1991 को चोला बदलकर अनामी जा समाए। उनकी पावन स्मृति में पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से डेरा सच्चा सौदा द्वारा साल 1992 से हर साल याद-ए-मुर्शिद फ्री आई चेकअप व ऑपरेशन शिविर लगाया जा रहा है। अब तक इस कैंप के माध्यम से 30 हजार मरीजों के ऑपरेशन करके उनकी अंधेरी जिंदगियों में उजियारा किया जा चुका है। इसके अलावा लाखों लोग फ्री में जांच करवा कैंप का लाभ उठा चुके है। Yaad-e-Murshid Free Eye Camp