15वां ‘याद-ए-मुर्शिद’ नि:शुल्क विकलांगता निवारण शिविर 18 को

Sirsa News
Sirsa News: शाह सतनाम जी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की ओर से नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर आज

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Yaad-e-Murshid Disability Prevention Camp: डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूजनीय बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज की पावन स्मृति में 18 अप्रैल वीरवार को 15वां याद-ए-मुर्शिद विकलांगता निवारण शिविर आयोजित किया जाएगा। शाह सतनाम जी स्पेशलिटी हॉस्पिटल सरसा में आयोजित होने वाले शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों की नि:शुल्क जांच, लैबोरेट्री टेस्ट, एक्स-रे, आॅप्रेशन, दवाइयां और कैलीपर आदि भी फ्री दिए जाएंगे। कैंप के बारे में अधिक जानकारी के लिए 97288-60222, 01666-260223 पर संपर्क कर सकते हैं। Sirsa News

कैंप में मरीज के साथ परिवार के एक सदस्य का होना जरूरी है और मरीज का आईडी प्रूफ भी अनिवार्य है। कैंप के लिए मरीजों की पर्चियां शाह सतनाम जी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के गेट नंबर दो पर नि:शुल्क बनेंगी। गौरतलब है कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा से 2008 से लेकर हर वर्ष 18 अप्रैल को यह शिविर आयोजित किया जाता है। चयनित मरीजों के आॅप्रेशन शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के अत्याधुनिक आॅप्रेशन थियेटरों में किए जाते हैं। अब तक हजारों दिव्यांगों के लिए यह शिविर वरदान साबित हुए हैं। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– Air Conditioner: 1.5 टन AC का कितना है खर्चा? 8 घंटे चला तो कितना आएगा बिल, पढ़े पूरी जानकारी