‘याद-ए-मुर्शिद’ 28th Free Eye Camp: यहां नेत्रहीनों को मिलती है रोशनी, दो गिनीज रिकॉर्ड भी दर्ज

नेत्रहीनों को मिल रही रोशनी, गिनीज रिकॉर्ड भी दर्ज | 28th Free Eye Camp

  • सफेद मोतिया के लैंस वाले आॅप्रेशन और काले मोतिया के लेजर वाले आॅप्रेशन भी नि:शुल्क
  • विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम दे रही सेवाएं, अंधेरी जिदंगियों को मिल रही रोशनी

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। अंधेरी जिदंगियों में उजाला भरने  का क्रम वीरवार से डेरा सच्चा सौदा में शुरू हो गया। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन रहनुमाई में 28वें ‘याद-ए-मुर्शिद (28th Free Eye Camp) परमपिता शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई कैंप का शुभारंभ पवित्र नारे ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ और विनती के साथ किया गया। National अंधता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत विशाल नेत्र जांच कैंप में 15 दिसंबर तक चलेगा।

  • कैंप के पहले दिन आँखों की सभी प्रकार की बीमारियों का नेत्र विशेषज्ञों द्वारा चैकअप किया जा रहा है।
  • चयनित मरीजों के आॅप्रेशन शाह सतनाम जी स्पेशेलिटी हॉस्पिटल्स के अत्याधुनिक आॅप्रेशन थियेटरों में किए जाएंगे।
  • शिविर में सफेद मोतिया के लैंस वाले आॅप्रेशन और काले मोतिया के लेजर वाले आॅप्रेशन नि:शुल्क होंगे।
  • मरीजों की आयु 50 वर्ष से अधिक है, उन्हें चश्में भी नि:शुल्क दिए जाएंगे।
  • जानकारी देते हुए कैंप के आयोजकों ने बताया कि मरीजों को अपने साथ सरकारी पहचान पत्र लाना अनिवार्य है।

शिविर में डॉक्टरों ने दी सेवाएं | 28th Free Eye Camp

 

28th Free Eye Camp

शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मोनिका गर्ग, डॉ. दीपिका, डॉ. रामकुमार, डॉ. गीतिका, डॉ. मनोज, डॉ. कोनिका, डॉ. विनोद हापुड़ के साथ शाह सतनाम जी स्पेशिलिटी अस्पताल के ज्वाइंट सीएमओ डॉ. गौरव अग्रवाल, डॉ. कुलभूषण, डॉ. इकबाल सिंह, डॉ. नरेन्द्र कांसल, डॉ. वेदिका इन्सां, डॉ. सुशीला आजाद, डॉ. पुनित व डॉ. मुनीष सहित पेरामेडिकल स्टाफ व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के हजारों सेवादार अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।