100 दिवसीय टीबी जागरुकता अभियान के तहत किए एक्स-रे

Ferozepur News
Talwandi Bhai News: टीबी अभियान के तहत जागरुक करते हुए स्वास्थ्य कर्मी।

सीबी नेट वैन के माध्यम से मुदकी और लल्ले में शिविर का आयोजन

तलवंडी भाई (सच कहूँ/बसंत सिंह बराड़)। Talwandi Bhai News: सिविल सर्जन डॉ. राजविंदर कौर की अध्यक्षता और जिला टीबी अधिकारी डॉ. सतिंदर कौर ओबराय के नेतृत्व में 100 दिवसीय टीबी जागरुकता अभियान के तहत रविवार को मुदकी और लल्ले में टीबी परीक्षण के लिए एक्स-रे किए गए। इस अवसर पर विशेष रुप से पहुंची वैन को विभिन्न गांवों में तपेदिक रोग जांच के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर जानकारी देते हुए वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. रेखा भट्टी व डॉ. अभयजीत सिंह ने बताया कि टीबी की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, पंजाब द्वारा 100 दिवसीय टीबी जागरुकता अभियान शुरु किया गया है और इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को तपेदिक के लक्षणों और रोकथाम के बारे में शिक्षित करना है। Ferozepur News

उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 31 मार्च तक चलेगा और इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी टीबी मरीजों की पहचान करने के साथ ही उनका इलाज भी सुनिश्चित करेंगे। इस मौके पर जानकारी देते हुए रणजीत सिंह एसटीएस और हरदीप सिंह बी.ई.ई. ने बताया कि 100 दिवसीय टीबी अभियान के तहत मुदकी और लल्ले में विशेष वैन के माध्यम से मरीजों के एक्स-रे लिए गए। उन्होंने बताया कि इस वैन में टी.बी. के संदिग्ध मरीजों की जांच और एक्स-रे की सुविधा है। आज उक्त वैन को ब्लॉक के मुदकी एवं लल्ले गांव में ले जाकर विशेष शिविर लगाया गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ग्रामीणों की जांच की गई, स्क्रीनिंग से संदिग्ध मरीजों की पहचान की गई और उनका परीक्षण व एक्स-रे कराया गया। Ferozepur News

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता इस अभियान के संबंध में गांवों के अलावा अधिक जोखिम वाले आबादी वाले क्षेत्रों जैसे ईंट भट्टों, मलिन बस्तियों और गुजरां के डेरों में भी स्क्रीनिंग करने के लिए जाएंगे। इस अवसर पर पवित्र सिंह रेडियोग्राफर द्वारा मरीजों के एक्स-रे किए गए। इस मौके पर सीएचओ गुरमीत कौर, सीएचओ रुपिंदर कौर, सीएचओ गुरप्रीत कौर, फार्मेसी आॅफिसर पूर्णिमा, एएनएम गुरमीत कौर, सुनीता रानी, ??एमपीएचडब्ल्यू सरबजीत सिंह, कुलविंदर सिंह, जगप्रीत सिंह आदि मौजूद थे। Ferozepur News

यह भी पढ़ें:– नशा तस्कर की 10 लाख से अधिक की संपत्ति सील

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here