सैकड़ों बेरोजगार नौजवानों ने विधायक कुंडू से मिलकर बताया दर्द
-
बोले-सड़क से लेकर विधानसभा तक उठाएंगे युवाओं की आवाज
-
किसानों और बर्खास्त पीटीआई के धरनों पर पहुंचे विधायक
रोहतक (सच कहूँ/नवीन मलिक )। बेरोजगारी से बुरी तरह तंग आ चुके सैकड़ों नौजवानों ने बुधवार को महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू से मिलकर उनको अपना दु:ख दर्द सुनाया। विधायक ने युवाओं को आश्वासन दिया कि वे हर मंच पर पूरी मजबूती से उनकी लड़ाई लड़ेंगे। साथ ही 17 सितंबर को युवाओं द्वारा मनाए जा रहे युवा बेरोजगार दिवस में पूरा सहयोग का आश्वासन दिया और नौजवानों से इस मुहीम को मजबूती से चलाने का आह्वान भी किया। विधायक बलराज कुंडू ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण ही पढ़े-लिखे युवाओं की ये हालत हो गई है। देश व प्रदेश को निजी हाथों में सौंपा जा रहा है, जिससे न केवल युवा बल्कि किसान, मजदूर, कमेरा, छोटा दुकानदार और व्यापारी तथा कर्मचारी सभी वर्ग बुरी तरह तंग हो चुके हैं तथा इस तानाशाही सरकार से पीछा छुड़ाना चाहते हैं। इसके बाद विधायक लघु सचिवालय के बाहर चल रहे किसानों और बर्खास्त पीटीआई के धरनों पर पहुंचे और कर्मचारी और किसानों को एकजुटता होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार बेलगाम हो चुकी है और अब इस सरकार को उखड़ फैंकने के लिए एकजुट होना समय की मांग है। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के चलते नौजवान बुरी तरह से टूट चुका है। उन्होंने कहा कि ये कैसी विडंबना है कि जिनके पास रोजगार था, उनसे रोजगार छीने जा रहे हैं और बेरोजगारों की सुध लेने का सरकार के पास वक्त नहीं है। साथ ही जो कर्मयोगी किसान दुनिया का पेट भरता है, वह भी अपने हकों के लिए सड़कों पर धरने लगाने को मजबूर हैं। कितने शर्म की बात है कि हरियाणा बेरोजगारी में नम्बर एक पर आ खड़ा हुआ है और नौजवानों की आस टूट रही है। उन्होंने सभी से सरकार के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।