उत्तर प्रदेश के गोंडा में संपन्न हुई सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता
नई दिल्ली (एजेंसी)। राजधानी दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम अखाड़े के पहलवानों ने उत्तर (Wrestlers Of Chhatrasal Stadium Won 7 Gold) प्रदेश के गोंडा में संपन्न हुई सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में फ्री स्टाइल और ग्रीको रोमन वर्ग में सात स्वर्ण, तीन रजत और पांच कांस्य सहित कुल 15 पदक जीतकर अपना दबदबा साबित कर दिया। पद्म भूषण से सम्मानित महाबली सतपाल के इस अखाड़े के पहलवानों ने फ्री स्टाइल और ग्रीको रोमन दोनों ही वर्गों में शानदार प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतने के बाद छत्रसाल स्टेडियम लौटे पहलवानों और उनके कोचों का अखाड़े में सतपाल और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार ने स्वागत किया।
फ्री स्टाइल और ग्रीको रोमन वर्ग में सात स्वर्ण, तीन रजत और पांच कांस्य
सतपाल और सुशील ने इन पहलवानों को बधाई दी और भविष्य में अच्छा प्रदर्शन (Wrestlers Of Chhatrasal Stadium Won 7 Gold) करने के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। फ्री स्टाइल वर्ग में 57 किग्रा वर्ग में नवीन ने स्वर्ण, रविकुमार ने रजत और राहुल ने कांस्य, 65 किग्रा में हरफूल ने स्वर्ण और जयदीप ने कांस्य, 70 किग्रा में रजनीश ने स्वर्ण और करण ने रजत, 74 किग्रा में अमित धनखड़ ने स्वर्ण, 86 किग्रा में दीपक पूनिया ने कांस्य, 92 किग्रा में दीपक कुमार ने कांस्य और 125 किग्रा में सुमित कुमार ने स्वर्ण पदक जीता। ग्रीको रोमन में 63 किग्रा में सागर ने स्वर्ण तथा 67 किग्रा में सौरभ ने स्वर्ण और रविन्दर ने रजत पदक हासिल किया। इस तरह दोनों वर्गों में इस अखाड़े के पहलवानों ने कुल सात स्वर्ण, तीन रजत और पांच कांस्य सहित 15 पदक अपने नाम किए।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।