रेसलर निशा हत्याकांड: आरोपी कोच और साले का रिमांड 3 दिन और बढ़ा

Wrestler-Nisha-Dahiya sachkahoon

सोनीपत (सच कहूँ न्यूज)। रेसलर निशा दहिया और उसके भाई सूरज की हत्या के मामले में गिरफ्तार कोच पवन और साले सचिन को पुलिस ने मंगलवार को खरखौदा कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने कोर्ट में बताया कि अभी तक न तो हथियार और न ही बाइक बरामद हुई है। दोनों पुलिस को गुमराह कर रहे हैं। पुलिस ने उनका पांच दिन का रिमांड मांगा। दोनों पक्षों की बहस के बाद कोर्ट ने दोनों को दोबारा 3 दिन के रिमांड पर भेज दिया। सोनीपत के गांव हलालपुर की कुश्ती अकादमी में रेसलर निशा दहिया और भाई सूरज की 10 नवंबर को सात गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। हत्या का आरोप कोच पवन पर है। पुलिस ने इसमें पवन के साथ उसकी पत्नी सुजाता, दो साले सचिन और अमित के खिलाफ मामला दर्ज कर रखा है। सुजाता और अमित को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। मामले में मुख्य आरोपी कोच पवन और सचिन तीन के रिमांड पर थे। दोनों की रिमांड अवधि पूरी होने पर पुलिस ने दोनों को मंगलवार को फिर से खरखौदा कोर्ट में पेश किया। सुनवाई के बाद उन्हें फिर से 3 दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया।

हत्या में प्रयुक्त रिवाल्वर नहीं हुई बरामद

कोच पवन और सचिन को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उस दौरान उनके कब्जे से लाइसेंसी रिवाल्वर और 3 कारतूस मिले थे। अब पुलिस पूछताछ में पता चला है कि निशा और सूरज की हत्या में कोई दूसरी रिवाल्वर का इस्तेमाल हुआ है। साथ ही पुलिस उस बाइक को भी बरामद नहीं कर सकी है, जिस पर दोनों फरार होकर दिल्ली पहुंचे थे। सीसीटीवी की डीवीआर भी बरामद की जानी है। पुलिस ने इनकी बरामदगी के लिए पवन और सचिन का पांच दिन का रिमांड कोर्ट से मांगा। कोर्ट ने पुलिस की दलील सुनने के बाद 3 दिन का रिमांड मंजूर किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।