लोनी (गाजियाबाद)। अंतरराष्टÑीय पहलवान (Wrestler) सुहेल इन्सां ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए स्वर्ण पदक जीता। दिलचस्प पहलू ये है कि साहिल की कोहनी में गंभीर चोट लगी थी, इसके बावजूद भी उन्होंने विपक्षी पहलवानों को चित कर दिया। हरियाणा में करनाल जिले के मूनक गाँव में 30 दिसंबर को राष्टÑीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में सुहेल इन्सां (Wrestler) ने अपने प्रतिद्वंद्वी पहलवानों को खूब पटखनी दी। 70 किलोग्राम भार वर्ग में सुहेल इन्सां ने सेमीफाइनल में वीरेन्द्र और फाइनल में परविन्द्र को हराकर स्वर्ण पदक जीतकर उत्तर प्रदेश राज्य और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया।
- प्रतियोगिता में विजेता बनने पर 31 दिसंबर को एनुअल डे फंक्शन में सुहेल को एनएसएस आॅफिसर जयपाल सिंह भारती, प्रिंसिपल चरण सिंह, रविंद्र, महेंद्र, वाइस प्रिंसीपल वी.के. मलिक और बीपी यादव ने सम्मानित किया।
- सुहैल अहमद लोनी के इंद्रापुरी कॉलोनी में रहते हैं।
- सुहैल के पिता सुल्तान अहमद और माँ मीना अहमद बेटे की जीत से खुश हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।