Sunita Kejriwal: नई दिल्ली। अपने पति दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के जेल में बंद होने से आहत सुनीता केजरीवाल ने आज यानि सोमवार को ‘इंडिया’ गठबंधन की रैली में एक भावुक भाषण के साथ राजनीति में पदार्पण किया। अपने संबोधन में सुनीता केजरीवाल घायल शेरनी की तरह भाजपा पर उग्र दिखी। उन्होंने इस अवसर पर भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग करके विपक्ष को कथित रूप से निशाना बनाने की साजिश की कड़ी निंदा की। Delhi News
विपक्षी भारतीय गुट के प्रमुख नेताओं ने शिरकत की | Delhi News
उन्होंने अपना यह उग्र संबोधन दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित इंडिया गठबंधन की एक विशाल रैली में किया, जिसमें राहुल गांधी, उद्धव ठाकरे, महबूबा मुफ्ती और मल्लिकार्जुन खड़गे सहित विपक्षी भारतीय गुट के प्रमुख नेताओं ने शिरकत की थी। Delhi News
उन्होंने अपने भाषण में जेल में बंद अरविंद केजरीवाल द्वारा तैयार की गई 6 गारंटियों को साझा किया, जिसमें मुख्य रूप से देश भर में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना, वंचितों को मुफ्त बिजली प्रदान करना, हर गांव में गुणवत्तापूर्ण स्कूल स्थापित करना, मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल जैसी स्वास्थ्य सुविधाएं स्थापित करना शामिल हंै। इनमें स्वामीनाथन रिपोर्ट के अनुसार किसानों के लिए उचित न्यूनतम समर्थन मूल्य और लंबे समय से चली आ रही शिकायतों को दूर करने के लिए दिल्ली को राज्य का दर्जा देने की वकालत करना आदि शामिल रही। Delhi News
Gold- Silver Price Today: रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा सोना! जानें सोने के ताजा भाव!