अमेरिका अभी कोरोना वायरस के गिरफ्त में | Social Distance
वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते मामलों के बीच व्हाइट हाउस की कोरोना वायरस चीफ डेबोराह बिर्क्स ने लोगों के सोशल डिस्टेंस के दिशा-निदेर्शों का पालन नहीं करने पर चिंता जताई है। व्हाइट हाउस कोविड-19 रेस्पॉन्स कॉर्डिनेटर सुश्री बिर्क्स ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, ह्लमैं दावे से नहीं कह सकती कि अमेरिका का प्रत्येक नागरिक इसका पालन कर रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 16 दिन पहले मेल-जोल कम करने और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया थ। इसके बावजूद लोग बीमार हो रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हम दूसरे सप्ताह दिशा-निदेर्शों का पालन कर रहे हैं। जब राष्ट्रपति ने 16 दिन पहले दिशानिर्देश जारी किया था, तो मामला गंभीर था और आप देख सकते हैं कि लगातार क्या हो रहा है।
- आप देख सकते हैं कि तब से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ी है।
- हम आज लोगों को इस जानलेवा विषाणु से ग्रसित देख रहे हैं और लोग अस्पतालों में भर्ती है।
- यह सब दिशानिदेर्शों का पालन नहीं करने के कारण हुआ है। यही हमारी चिंता का कारण है।
- राष्ट्रपति ने 16 दिन पहले दिशानिर्देश जारी किया था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।