मुंढाल पर भरपा कोरोना का कहर, 5 दिन में 30 से ज्यादा मौत
-
पंचायत ने पूर्ण रूप से लगाया लॉकडाऊन
भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। शहर के बाद कोरोना का संक्रमण गाँवों में बढ़ने के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है। गांव मुंढाल में पांच दिनों में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। हालांकि अभी इसमें संदेह है कि ये सभी कोरोना संक्रमित थे। लेकिन इनमें से आधे लोगों ने कोरोना टेस्ट करवाया तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, बाकी मरने वालों का कोरोना टेस्ट नहीं हो पाया था।
गांव में मौत का सिलसिला जारी रहने के बाद ग्राम पंचायत ने अपने स्तर पर ही गांव में पांच दिन का लॉकडाउन लगा दिया। गांव के बस स्टैंड को जोड़ने वाली मुख्य गली पर पुलिस का नाका तो गांव की अंदरूनी गलियों में ग्रामीण अपने स्तर पर नाके लगाए हुए हैं। गौरतलब है कि कोरोना महामारी अब शहरों की बजाय ग्रामीण क्षेत्र में अपने ज्यादा पैर ज्यादा पसारने लगी है। बात करें बवानीखेड़ा क्षेत्र के गांव मुंढाल की तो यहां पर बीते 5 दिनों में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
आशंका है कि इनमें ज्यादातर लोगों की मौत कोरोना संक्रमित लोगों की हुई है। आनन-फानन में पुलिस व प्रशासन की टीम में अलर्ट हो गई है। खुद एसडीएम सुरेश व डीएसपी विरेन्द्र सिंह ने मुंढाल गांव का दौरा किया। डीएसपी विरेन्द्र सिंह ने बताया कि मुंढाल गांव में अब तक न तो ग्रामीणों ने कोरोना की टेस्टिंग करवाई है और न ही वहां पर लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई है। ऐसे में जितनी मौतें हुई हैं, आशंका है कि वो सभी को कोरोना महामारी के चलते हुई हैं।
डीएसपी ने कहा कि सरपंच की सूचना पाकर प्रशासन ग्रामीणों की मदद में जुट गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के सैंपल लिये जाएंगे और कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों से सावधानी बरतने, गांव में ठिकरी पहरा लगाने व आपस में भीड़ में न बैठने की अपील भी की है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।