चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। अगर आपके दिल की मासपेशियां कमजोर हैं, दिल की एक से ज्या धमनियां/नाड़ियाँ बंद हैं, आप एक से अधिक गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं जिसके कारण से आपको बेहोश कर सर्जरी यां एनजियोप्लास्टी नहीं की जा सकती और ऊपर से आपको हार्ट अटैक आ जाये तो चिंता ना करें, आप सिर्फ समय पर उस हस्पताल पहुँच जाएं जहां पर हृदय विशेषज्ञ सुरक्षित एंजियोप्लास्टी के माध्यम से पहले इम्पेला हार्ट पम्प डालें और फिर बिना सर्जरी और बिना बेहोश किए दिल की धमनियां खोल दें। पारस अस्पताल के हृदय रोग विज्ञान विभाग के चेयरमैन डॉ. एच.के. बाली के नेतृत्व में हृदय रोग विशेषज्ञों की टीम ने मरीज के दिल में दुनिया के सबसे छोटे हृदय पंप इम्पेला को डालने के उपरांत सुरक्षित एंजियोप्लास्टी (पीसीआई) के माध्यम से पाँच स्टेंट डालकर 81 वर्षीय महिला को एक नया जीवन दिया, जिसे पिछले हफ्ते जानलेवा दिल का दौरा पड़ा था।
विस्तृत जानकारी देते हुए डॉ बाली ने बताया कि पंचकूला की कमला (बदला नाम) दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल आई थी, जिसकी हृदय की बाईं मुख्य धमनी सहित धमनियां भारी 3 रुप से सख्त होने के उपरांत गंभीर रुप से अवरुद्ध हो गईं थी। मरीज की कई अन्य बीमारियों के कारण हृदय की सर्जरी संभव नहीं थी। उन्होंने कहा कि मरीज और परिवार के सदस्यों के साथ चर्चा के बाद इम्प्लांट को फिट करने के उपरांत एंजियोप्लास्टी का निर्णय लिया गया। डॉ बाली ने कहा कि ऐसा करने से वह उस रोगी के जीवन को बचाने में सक्षम रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।