-गुरुग्राम के दीप बजाज की पीबडी कंपनी ने बनाया यह प्रोडक्ट
सच कहूँ/संजय मेहरा
गुरुग्राम। प्रेगनेंसी जांच के लिए नित्त बाजार में नए उत्पाद आ रहे हैं। ज्यादातर उत्पाद महंगे दामों में मिलते हैं, लेकिन अब बाजार में प्रेगनेंसी जांच के लिए एक ऐसा उत्पाद आया है, जो कि उपयोग में बेहद ही आसान है। यह किसी मशीन या अन्य उपकरण जैसा न होकर पेपर आधारित होगा। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर इसे लांच किया गया है। खास बात यह है कि यह पेपर आधारित प्रेगनेंसी जांच प्रोडक्ट किसी विदेशी कंपनी ने नहीं बल्कि गुरुग्राम बेस्ड पीबडी कंपनी ने तैयार किया है। इस प्रोडक्ट को नाम दिया गया है-प्रेगआरएक्स। साथ ही इसे महिलाओं तक पहुंचाकर लोकप्रिय बनाने के लिए पीबडी ने इंपेक्टगुरू के साथ हाथ मिलाया है। इसे लेकर दावा किया गया है कि घर बैठे प्रेगनेंसी टेस्ट श्रेणी में यह एक अद्वितीय प्रोडक्ट साबित होगा।
पीबडी कंपनी के संस्थापक दीप बजाज का कहना है कि स्ट्रेटीजिकली-इंटीग्रेटेड एचसीजी टेस्ट स्ट्रिप वाला पीबडी प्रेगआरएक्स अपनी तरह का अनूठा प्रयोग है। उन्होंने कहा कि वह इम्पेक्टगुरु पर पर्सनल क्राउडफंडिंग के तहत फंड जुटाएंगे। दीप बजाज के मुताबिक इस प्रोडक्ट का परीक्षण भी किया जा चुका है, जो कि उम्मीदों पर खरा उतरा है। इम्पेक्टगुरु डॉट कॉम की सह-संस्थापक व सीओओ खुशबू जैन के मुताबिक अलग-अलग कॉज के लिए फंड जुटाने व जागरूकता फैलाने में क्राउडफंडिंग एक महत्वपूर्ण माध्यम है। भारत और बाकी दुनिया की लाखों महिलाओं के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव के लिए पीबडी प्रेगआरएक्स की मदद से वे उत्साहित हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।
फोटो नंबर-03: पेपर आधारित प्रेगनेंसी जांच प्रोडक्ट।