मैक्स अस्पताल में पेट से निकाला दुनिया का सबसे बड़ा ट्यूमर

Max-Hospital

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश के अग्रणी स्वास्थ्य सेवा प्रदाता मैक्स अस्पताल ने एक व्यक्ति के पेट से दुनिया का सबसे बड़ा एड्रीनल ट्यूमर निकाला जिसका जिसका वजन लगभग साढ़े पांच किलोग्राम है। साकेत में मैक्स सुपर स्पेशलटी अस्पताल में प्रोफेसर एवं डिपार्टमेन्ट आॅफ यूरोलोजी एण्ड रीनल ट्रांसप्लान्ट एण्ड रोबोटिक्स विभाग के प्रमुख डॉ. अनंत कुमार ने मंगलवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मरीज(51) के पेट में दायीं ओर और बाईं ओर फुटबॉल के आकार के ट्यूमर हो गये थे। यह किसी मरीज से निकाला गया अब तक का सबसे बड़ा एड्रीनल ट्यूमर है। ट्यूमर इतना विशालकाय था कि मरीज का पेट बाहर की तरफ बहुत ज्यादा फूल गया था और इसके आस-पास के अंग भी भीतर की ओर दब रहे थे।

क्या है मामला

दायीं ओर के ट्यूमर का वजन 4.5 किलोग्राम था। इसी तरह बायीं ओर के ट्यूमर का वजन एक किलो था। ये ट्यूमर औपेट के ऊपरी हिस्से में किडनी के ऊपर की तरफ थे, जहां एड्रीनल ग्लैण्ड होती है। आमतौर पर एक व्यस्क की एड्रीनल ग्लैण्ड का साइज लगभग दो सेंटीमीटर होता है। डॉ.कुमार ने बताया‌ कि मरीज को कब्ज, भूख न लगना की शिकायत थी, उनका पेट बहुत अधिक फूल गया था। उन्होंने कहा कि छह घंटे तक चला आॅपरेशन सफल रहा और पांच दिन बाद मरीज को छृट्टी दे दी गई। पैथोलोजी रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ट्यूमर एड्रीनल ग्लैण्ड से निकाले गए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।