सरसा। जल की जीवन है क्योंकि इसके बिना जीवन की (World Water Day) कल्पना नहीं की जा सकती। दुनिया भर में कई ऐसे हिस्से हैं जहां पानी की कमी बनी रहती है। तेजी से बढ़ती फैक्ट्रियां और जनसंख्या के चलते पानी का ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल होने लगा है। दुनिया में लोग जाने अनजाने में पानी की बर्बादीं करते हैं और बहुत जल्द सभी को पानी की कमी का सामना करना पड़ सकता है। दुनियाभर में लोग पानी का महत्व समझे इसलिए विश्व जल दिवस मनाया जाता है। वहीं पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने इंस्ट्राग्राम पर नई रील अपलोड की है। रील को देखने के लिए इस पर क्लिक करें। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां हमेशा जल बचाने को लेकर समाज में संदेश देते हैं।
पूज्य गुरु जी फरमाते हैं कि पानी की बात करें, तो पानी इतनी नीचे जा रहा है, खास कर साइंटिस्टों को बड़ा फिक्र है और यहां तक उन्होंने हमारे पास बोला गुरू जी, हो सकता है आने वाला समय पानी के लिए युद्ध ना हो जाए। क्योंकि पानी दिन-ब-दिन कम होता जा रहा है और जरूरत है पानी की। 70 से 90 पर्सेंट, जितना भी डॉक्टर साहिबान जानते हैं, हमारी बॉडी में पानी होता है। और साजो-सामान के बिना काम चल जाएगा, पानी के बिना कैसे चलेगा? पानी तो जरूरी है। तो क्या पानी को बचाना नहीं चाहिए? बचाया जा सकता है और बचाना चाहिए। छोटी-छोटी बातें अगर आप नोट करें तो आप काफी पानी बचा सकते हैं। आप कहेंगे कि जी, मेरे एक अकेले के पानी बचाने से क्या फायदा होगा।
हमारे धर्मानुसार कहावत है बूंद-बूंद से तालाब भर | Ram Rahim
हमारे धर्मानुसार कहावत है बूंद-बूंद से तालाब भर जाता है। कभी लीकेज होती देखो आप, बूंद-बूंद टपक रही है, बाल्टी रख दो नीचे कुछ देर में भरी नज़र आएगी। इसलिए आप शुरूआत तो करो। आप ब्रश करते हैं सुबह सवेरे तो वॉशमेसन में एक गिलास रख लीजिये, उसको भर लीजिये। टूंटी खुली छोड़ कर ब्रश और उधर से पानी बहे जा रहा है। फ्लश जो होती है, वॉशरूम वगैराह आप जाते हैं, टॉयलेट जाते हैं तो अलग-अलग उसमें फंक्शन होते हैं कई, कोई महंगा नहीं होता, पहले पुराने समय से चला आ रहा है, कि एक थोड़े पानी के लिए और एक ज्यादा पानी के लिए है।
छोटी-छोटी चीजों से बचाया जा सकता है पानी | Ram Rahim
तो आपको छोटी बात लगती है, लेकिन अगर वो लगवाते हैं आप तो सस्ता भी है और आप वॉशरूम जाएं, यूरल त्यागते हैं तो वो छोटा और टॉयलेट जाते हैं तो बड़ा फ्लश करें, पर इतना ध्यान किसके पास है, समय किसके पास है। तो ये छोटी-छोटी चीजें हैं, जिनसे पानी बचा सकते हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।