फाजिल्का (सच कहूँ/रजनीश रवि)। सिविल सर्जन फाजिलका (Fazilka) डॉ. सतीश कुमार गोयल, सहायक सिविल सर्जन डॉ. बबीता के दिशा निर्देशों व सीनियर मेडिकल अधिकारी डॉ. विकास गांधी के नेतृत्व में सीएचसी खुईखेड़ा के अंतर्गत आते विभिन्न गांवों में वर्ल्ड रेबीज-डे के उपलक्ष में जागरूकता कैम्प लगाए गए। इस मौके एसएमओ डॉ. विकास गांधी, डॉ. चरणपाल, डॉ. अर्शदीप, ब्लाक मास मीडिया इंचार्ज सुशील कुमार, फार्मासिस्ट शाइना, एएनएम रजनी बाला, स्टाफ नर्स गुरमिंदर कौर, मनदीप कौर, दीपिका आशा वर्कर व ग्रामीण उपस्थित थे। Fazilka News
आम आदमी क्लीनिक खियोवाली ढाब में आयोजित कैंप में एसएमओ डॉ. गांधी ने बताया कि देश में हर साल रेबीज की वजह से करीब 20 हजार लोगों की मौत हो जाती है। रेबीज एक वायरल डिजीज है, जो कुत्ता, बिल्ली, बंदर समेत कई जानवरों के काटने से फैलती है। इस बीमारी को लेकर लोगों के बीच बेहद कम जागरूकता है। यही कारण है कि हर साल 28 सितंबर को लोगों को अवेयर करने के लिए ह्यवर्ल्ड रेबीज डेह्ण मनाया जाता है। आपको रेबीज से जुड़ी जरूरी बातें जान लेनी चाहिए। Fazilka News
यह भी पढ़ें:– खेती में नयी सोच-नयी तकनीक को 19 से किसान कृषि मेला