सरसा (सच कहूँ न्यूज)। दैनिक जीवन में साइकिल के उपयोग को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से विश्वभर में 3 जून यानी आज विश्व साइकिल दिवस या वर्ल्ड बाइसिकल डे मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज सरसा की एनएसएस इकाई की ओर से छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने हेतु साइकिल को दैनिक जीवन में शामिल करने और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रोत्साहित किया गया। स्वयंसेविका दल ने पोस्टर द्वारा भी आसपास के लोगों को साइकिल चलाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी ने महाविद्यालय की छात्राओं व स्टाफ सदस्यों को कम से कम 2 किलोमीटर साइकिल रोजाना चलाने के लिए आह्वान किया। साइकिलिंग करके एक्स्ट्रा कैलोरी को बहुत ही आसानी से बर्न किया जा सकता है। स्वास्थ्य के साथ-साथ साइकिल आपके पैसे बचाने का काम भी करती है। इस अवसर पर एनएसएस अधिकारी पूनम धमीजा के साथ साथ गुरदीप, रूबी, भव्या उपस्थित रहे।
महिला कॉलेज की छात्राओं ने निकाली साइकिल रैली
विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर राजकीय महिला महाविद्यालय में खेल विभाग एवं एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को साइकिल रैली का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. हरविंद्र सिंह ने बताया कि खेलकूद गतिविधियों के प्रभारी डॉ. यादविंद्र सिंह व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अंकिता मोंगा के संयोजन में आयोजित इस रैली को प्राचार्य प्रो. रामकुमार जांगड़ा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. रामकुमार जांगड़ा ने विश्व स्तर पर यातायात के प्रबंधन, शारीरिक स्फूर्ति, ईंधन व आर्थिक पक्ष के ध्यानार्थ यथासंभव साइकिल की सवारी के महत्व पर विस्तृत चर्चा प्रस्तुत करते हुए उपस्थितजनों का आह्वान किया कि वे जहां तक संभव हो पाए साइकिल को अपनी जीवन शैली में यथायोग्य स्थान प्रदान करें। साइकिल रैली के दौरान छात्राओं ने शहरवासियों को साइकिल के प्रति अपना रुझान पैदा करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रो. विक्रमजीत सिंह, प्रो. संदीप झोरड़, लिपिक बलजीत आदि उपस्थित रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।