World Cup Semi Final for Pakistan: नई दिल्ली। बांग्लादेश, श्रीलंका के बीच हुए मुकाबले में बांग्लादेश के हाथों श्रीलंका को मिली हार ने पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल के रास्ते कुद हद तक आसान कर दिए हैं। अब सेमीफाइनल की रेस में टॉप 4 में नंबर 4 के लिए अफगानिस्तान, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें भिड़ेंगी। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान को एक-एक मैच खेलना है। जहां न्यूजीलैंड का मुकाबला श्रीलंका के साथ तो पाकिस्तान का मुकाबला इंग्लैंड के साथ होना है। World Cup 2023
वहीं, अफगानिस्तान को अभी 2 मैच और खेलने हैं। जहां उसका मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के साथ होना है। अंकों की बात करें तो इस समय न्यूजीलैंड (New Zealand), पाकिस्तान और अफगानिस्तान के पास 8-8 अंक हैं। डगर कठिन है लेकिन अफगानिस्तान के पास बड़ा मौका है कि वह अपने दोनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना सकता है, लेकिन इसके लिए दम-खम भी पूरा चाहिए। यदि अफगानिस्तान ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसी बड़ी टीमों को हरा देता है तो उसका सेमीफाइनल खेलना तय है।
ऐसे पहुंच सकेगी पाकिस्तान सेमीफाइनल में
बांग्लादेशी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन का नजारा पेश करते हुए श्रीलंका को सेमीफाइनल की रेस से बाहर कर दिया है। अब इस स्थिति में न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीमें ही बची हंै। अगर आज ऑस्ट्रेलिया से अफगानिस्तान हार जाता है तो फिर अफगानिस्तान के लिए सेमीफाइनल का राह खत्म हो जाएगी। वहीं दूसरी ओर यदि न्यूजीलैंड अपना आखिरी मैच श्रीलंका से जीत जाती है तो फिर पाकिस्तानी टीम को सेमीफाइनल के लिए कड़ी जद्दोजहद करनी पड़ेगी। उसे इंग्लैंड के खिलाफ बड़े अंतर से जीतना होगा।
वर्ल्ड कप के मुकाबलों में 11 नवंबर को पाकिस्तान इंग्लैंड के साथ भिड़ेगा। लेकिन उससे पहले 9 नवंबर को न्यूजीलैंड और श्रीलंका का मैच है। उस मैच में अगर न्यूजीलैंड जीत जाता है तो फिर वो सेमीफाइनल की रेस में आगे हो जाएगी। ऐसे में फिर पाकिस्तान को श्रीलंका के हाथों न्यूजीलैंड की हार की कामना करनी होगी, जिसके बाद फिर 11 नवंबर के अपने मुकाबले में पाकिस्तान इंग्लैंड को हराने में कामयाब हो जाए।
न्यूजीलैंड दो अंक से पिछड़ जाएगा | World Cup 2023
ऐसे में यदि श्रीलंकाई टीम न्यूजीलैंड को हराने में सफल रहती है और पाकिस्तान अपने आखिरी मैच में इंग्लैंड को पराजित कर देता है, तो पाकिस्तान के 10 अंक हो जाएंगे जिससे न्यूजीलैंड दो अंक से पिछड़ जाएगा। इसके अलावा पाकिस्तान को यह भी उम्मीद करनी होगी कि अफगानिस्तान अपने बचे मैचों में कोई उलटफेर न कर पाए और आॅस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से मैच हार जाए। अगर अफगानिस्तान अपने दोनों मैच जीत भी जाता है तो पाकिस्तान की किस्मत का फैसला नेट रन रेट के हिसाब से होगा।
फिलहाल न्यूजीलैंड का नेट रन रेट पहले से ही अधिक है। इस स्थिति में पाकिस्तानी टीम को यह उम्मीद करनी होगी कि न्यूजीलैंड टीम की जीत का अंतर बहुत ही कम रहे। ऐसे में यदि न्यूजीलैंड मात्र 1 रन से जीत दर्ज करता है तो पाकिस्तान को सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए इंग्लैंड को कम से कम 130 ये उससे कहीं अधिक रनों के भारी अंतर से हराना होगा। तभी उसकी राह आसान हो पाएगी। World Cup 2023
यह भी पढ़ें:– World Cup 2023, Points Table: भारत का सेमीफाइनल इस दिन खेलना तय हुआ, देखें क्या कहती है प्वाइंट्स टे…