मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया को पहली बार अपनी कप्तानी में विश्वकप जिताने वाले एलेन बॉर्डर ने मंगलवार को कहा कि दर्शकों के बिना टी-20 विश्वकप कराने के बारे में वह कल्पना भी नहीं कर सकते। कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में क्रिकेट गतिविधियां ठप्प पड़ी हुई और कई देशों में यात्रा प्रतिबंध लगा हुआ है। ऐसे में 18अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्वकप पर खतरा मंडरा रहा है।
ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कोरोना के खतरे को देखते हुए टी-20 विश्वकप को दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में कराया जा सकता है लेकिन 64 वर्षीय बॉर्डर इस बात से सहमत नहीं है और उन्होंने इसे कल्पना से परे बताया है। 1987 में ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाने वाले बॉर्डर ने कहा, “मैं टी-20 विश्वकप को दर्शकों के बिना कराने के बारे में कल्पना भी नहीं कर सकता। आप दुनियाभर की टीम, सहायक स्टाफ और अन्य लोगों को मैदान में आने की इजाजत दे सकते हैं लेकिन दर्शकों को जाने नहीं दे सकते। मैं इस बारे में कल्पना नहीं कर सकता हूं।”
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।