World Architecture Day: बहुतकनीकी संस्थान में मनाया वर्ल्ड आर्किटेक्चर डे

Sirsa News
World Architecture Day: बहुतकनीकी संस्थान में मनाया वर्ल्ड आर्किटेक्चर डे

World Architecture Day: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। राजकीय महिला बहुतकनीकी कॉलेज में वर्ल्ड आर्किटेक्चर डे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के छात्रों, शिक्षकों और आर्किटेक्चर विभाग के विशेषज्ञों ने मिलकर इस दिवस को मनाया और वास्तुकला के महत्व को समझने के लिए कई गतिविधियों का आयोजन किया। वर्ल्ड आर्किटेक्चर डे की थीम इस वर्ष “सस्टेनेबल आर्किटेक्चर: हरित निर्माण की ओर” थी। इसके तहत, छात्रों ने पर्यावरण की सुरक्षा और हरित निर्माण की दिशा में अपने विचार प्रस्तुत किए। Sirsa News

इस अवसर पर छात्रों के साथ वास्तुकला के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों और भविष्य की दिशा पर भी चर्चा की गई। कॉलेज की प्रधानाचार्या मंजू गेरा ने अपने संबोधन में कहा कि आर्किटेक्चर न केवल भवन निर्माण से संबंधित है, बल्कि यह समाज की सांस्कृतिक और सामाजिक पहचान को भी दर्शाता है। इस दिन का उद्देश्य छात्रों को आर्किटेक्चर की दुनिया से परिचित कराना और उन्हें इस क्षेत्र में नवाचार करने के लिए प्रेरित करना है। इस मौके पर विद्यार्थियों ने मॉडल प्रदर्शनी, पेंटिंग प्रतियोगिता जैसी गतिविधियों में भाग लिया।

कार्यक्रम का समापन छात्रों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न मॉडल्स की प्रदर्शनी के साथ हुआ, जहां छात्रों ने अपने डिजाइन और निर्माण के तरीकों का प्रदर्शन किया। इस आयोजन के माध्यम से विभागाध्यक्ष प्रमोद कंबोज ने न केवल छात्रों में आर्किटेक्चर के प्रति रुचि बढ़ाई, बल्कि उन्हें पर्यावरण और समाज के प्रति अपने दायित्वों को समझने का अवसर भी प्रदान किया। इस अवसर पर विभाग से आर्किटेक्ट सौरव, सोनिका, ट्विंकल, सुनिता, नवनीत इत्यादि शामिल हुए। Sirsa News

शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की रिया सहारण ने कर दिया कमाल! झटके 4 ब्रॉन्ज