सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल सरसा में मंगलवार को सीआरआईएसपीआर-सीएएस 9 विषय पर एक वर्कशॉप (Workshop Organized) का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल प्रशासक डॉ. हरदीप सिंह इन्सां, प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां सहित कक्षा दसवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जबकि वर्कशॉप में मुख्य वक्ता के रूप में न्यूजीलैंड के वैज्ञानिक डॉ. जसप्रीत सिंह शामिल हुए।
वर्कशॉप (Workshop Organized) के दौरान उपस्थित विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों को संबोधित करते हुए वैज्ञानिक डॉ. जसप्रीत सिंह ने कहा कि बायोटेक्नोलॉजी की तकनीक सीआरआईएसपीआर-सीएएस 9 की मदद से क्षतिग्रस्त डीएनए को फिर से नॉर्मल डीएनए में बदला जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस तकनीक का प्रयोग पहली बार 2008 में बैक्टीरिया वायरस के विरुद्ध इम्युनिटी बढ़ाने के लिए किया गया था। इसके माध्यम से हम कोरोना वायरस का भी पता लगा सकते हैं।
इस तकनीक का प्रयोग ब्लड कैंसर, स्किन सैल एनीमिया व अन्य खतरनाक बीमारियों के उपचार में भी किया जा रहा है। इस वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य भावी पीढ़ी को इन हानिकारक व लाइलाज बीमारियों के प्रति सचेत करना रहा। कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रशासक व प्रधानचार्य महोदय ने डॉ. जसप्रीत सिंह को स्कूल में पहुंचने पर व बच्चों को दिए गए महत्वपूर्ण टिप्स तथा जानकारी के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।