कैराना (सच कहूँ न्यूज)। शुक्रवार को जल जीवन मिशन के तहत शामली-कैराना मार्ग (Shamli-Kairana Road) पर स्थित विकास खंड कार्यालय पर जानकी प्रसाद मेमोरियल रिसर्च एवं एजुकेशन संस्था द्वारा राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के तत्वावधान में एक दिवसीय जनजागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक विकास अधिकारी सुरेन्द्रपाल ने फीता काटकर किया। (Kairana News)

वही, गांव रामड़ा के प्रधान पति रमेशचंद शर्मा तथा पंचायत राज विभाग के सचिव धर्मसिंह द्वारा संयुक्त रूप से माँ सरस्वती की तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण का कार्य किया गया। कार्यशाला में उपस्थित लोगों को जल जीवन मिशन के संचालन एवं इससे होने वाले फायदों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। इस दौरान जल गुणवत्ता का परीक्षण करके दिखाया गया तथा जल दोहन की समस्या पर गम्भीरता से मंथन किया गया। कार्यक्रम का संचालन ट्रेनर विनीत भाटिया व डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर नाहिद गजाला द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। (Kairana News)
यह भी पढ़ें:– पटियाला में बाल मजदूरी के खिलाफ छापेमारी में 19 बच्चों को बचाया : डॉ. कौर