Workers Protest : छह जुलाई को जंक्शन पुलिस थाना के समक्ष प्रदर्शन करेंगे मजदूर

Hanumangarh News
Workers Protest : छह जुलाई को जंक्शन पुलिस थाना के समक्ष प्रदर्शन करेंगे मजदूर

Workers Protest : हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान भवन निर्माण मिस्त्री-मजदूर यूनियन की बैठक सोमवार को जंक्शन स्थित सीटू कार्यालय में हुई। बैठक में मिस्त्री-मजदूरों की समस्याओं को लेकर 6 जुलाई को जंक्शन पुलिस थाना के समक्ष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए बहादुर सिंह चौहान ने कहा कि भवन निर्माण में कार्य करने वाले मजदूरों के साथ बुरा व्यवहार हो रहा है। बड़े ठेकेदारों की ओर से मजदूर से काम करवा लिया जाता है लेकिन उन्हें समय पर व पूरी मजदूरी का भुगतान नहीं किया जाता। Hanumangarh News

मिस्त्री-मजदूरों की सुनवाई न करने का आरोप | Hanumangarh News

कहीं ठेकेदार तो कहीं मकान मालिक मजदूरों को मजदूरी नहीं देता। पीडि़त मजदूरों की ओर से संबंधित पुलिस थानों में मुकदमा दर्ज करवाने के लिए लिखित शिकायत की जाती है लेकिन उसकी सुनवाई नहीं होती। भवन निर्माण कार्य में काफी संख्या में महिलाएं मजदूरी का कार्य करती हैं। लेकिन अधिक कार्य करने के बावजूद भी उन्हें पुरुष मजदूरों से कम मजदूरी राशि का भुगतान किया जाता है। इसके खिलाफ छह जुलाई को पुलिस थाना के समक्ष बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें जिले भर से मिस्त्री-मजदूर हिस्सा लेंगे। भवन निर्माण कार्य करने वाले मिस्त्री-मजदूरों के हकों की लड़ाई सीटू लड़ेगी। बैठक में सरपंच बलदेव सिंह, बसंत सहित अन्य मजदूर नेता व यूनियन सदस्य मौजूद रहे। Hanumangarh News

LPG Price Cut : खुशखबरी! गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, अब इतने रुपये में मिलेगा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here