मुख्यमंत्री को भेजा मांग-पत्र
फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। आंगनवाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स यूनियन के आह्वान पर जिलेभर की आंगनवाड़ी वर्करों व हेल्परों ने सोमवार को उपायुक्त कार्यालय पर धरना दिया और नारेबाजी कर रोष जताया किया।
धरने की अध्यक्षता जिला संयोजक सुनीता झलनियां ने की व संचालन सीता बरसीन ने किया। धरने के बाद यूनियन ने उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को 12 सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा।
धरने को संबोधित करते हुए सुनीता झलनियां, सीटू जिला प्रधान जगतार सिंह व उपप्रधान रमेश जाण्डली ने भाजपा सरकार द्वारा आंगनवाड़ी वर्करों के हड़ताल व प्रदर्शन पर पाबंदी लगाए जाने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि सरकार के ऐसे तानाशाही फरमानों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सरकार के ऐसे फैसलों का सीटू मुंहतोड़ जवाब देगी और इसके विरोध में 31 जुलाई को फतेहाबाद में जोरदार रोष प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आंगनवाड़ी वर्करों व हैल्परों की जायज मांगों का समाधान नहीं कर रही है।
इस अवसर पर सुदेश रानी भट्टू, भट्टू ब्लाक प्रधान माया पूनिया, अनिता भट्टू, राजबाला खजूरी, पुष्पा फतेहाबाद, सुदेश कुमार, दर्शना, ममता, सुनीता कुम्हारिया, सीटू जिला उपप्रधान मदन सिंह आदि ने भी संबोधित किया।
ये हैं मुख्य मांगें
- हेल्पर्स को चौथे दर्जे का सरकारी कर्मचारी घोषित करना।
- मानदेय का भुगतान नियमित करना।
- आंगनवाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स के धरने-प्रदर्शन पर रोक लगाने के पत्र को तुरंत निरस्त करना।
- गर्मी-सर्दियों की छुट्टियां सरकारी स्कूलों अनुसार करना।
- सोनीपत में बर्खास्त की गई 6 वर्कर्स को तुरंत बहाल करना।
- शहरों में आंगनवाड़ी केन्द्र का किराया 6 हजार व गांवों में 3 हजार मासिक करना।
- 45वें श्रम सम्मेलन की सिफारिश अनुसार वर्कर्स को न्यूनतम वेतन देना।
- 18 हजार रुपये वेतन देना।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।