किसान मजदूर भारतीय संगठन के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

Kairana News
Kairana News : किसान मजदूर भारतीय संगठन के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पंवार के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर पहुंचे केएमबीएस के कार्यकर्ता | Kairana News

  • प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित विभिन्न मांगों से सम्बंधित ज्ञापन-पत्र एसडीएम को सौंपा

कैराना (सच कहूँ/संदीप इन्सां)। Kairana News: किसान मजदूर भारतीय संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित विभिन्न मांगों से सम्बंधित एक 12 सूत्रीय ज्ञापन-पत्र एसडीएम कैराना को सौंपा है। उन्होंने 12 अगस्त तक मांगे पूरी न होने पर तहसील मुख्यालय पर विशाल धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

मंगलवार को किसान मजदूर भारतीय संगठन के तहसील क्षेत्र के कार्यकर्ता कस्बे के मुख्य पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर स्थित ब्लॉक कार्यालय के सामने एकत्र हुए। इसके बाद वह संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पंवार के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए पैदल चलकर तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन-पत्र एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव को सौंपा।

ज्ञापन-पत्र में कैराना से खादर क्षेत्र के गांवों को होते हुए गंगोह तक बसे चलवाने एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पूर्व में बनी सड़कों का चौड़ीकरण कराए जाने, ब्लॉक क्षेत्र में जलनिगम द्वारा तोड़ी गई गलियों को पुनर्निर्मित कराने, पात्र लोगो के राशन कार्ड बनवाने, श्रम विभाग की बंद पड़ी साइट को चालू कराकर श्रमिकों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित कराने, कैराना से पंजीठ होते हुए मामौर झील तक जाने वाले नाले की साफ-सफाई तथा नाले के शेष भाग को पक्का कराने, मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर रोक लगाए जाने, गोगवान नहर की साफ-सफाई एवं दोनों ओर की पटरियों को पक्का बनवाने, चेकिंग के नाम पर विद्युत विभाग द्वारा किये जा रहे आमजन के शोषण को बंद कराने,

किसान सम्मान निधि से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण हेतु ग्राम स्तर पर व्यापक शिविर लगवाए जाने, तटीय क्षेत्र के बाशिंदों को नुकसान से बचाने के लिए यमुना के तटबंधों को सुदृढ कराए जाने, हरियाणा से आने वाली बसों के चालकों को अनुशासन का पाठ पढ़ाने तथा उनकी मनमर्जी व हठधर्मिता पर रोक लगाने तथा गांव गोगवान से मेरठ-करनाल हाइवे तक जाने वाली क्षतिग्रस्त हुई सड़क का निर्माण एवं शेष खंडजे को सड़क में परिवर्तित कराने की मांग की गई है। वहीं, आगामी 12 अगस्त तक मांगे पूरी न होने पर तहसील मुख्यालय पर विशाल धरना-प्रदर्शन की भी चेतावनी दी गई है। इस दौरान मास्टर जाहिद, अकरम चौहान, आमिर अली, आशु चौधरी, नौशाद, मुज्जमिल, सरवर, सालिम, वादिल, जबरदीन, जावेद, गुफरान, फाजिल, असजद आदि मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– एक रात में 6 दुकानों के शटर तोड़ने वाले 3 आरोपी काबू