अब बरसाती सीजन मेंं पानी नहीं होगा ओवरफ्लो
अंबाला (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने अंबाला में टांगरी नदी (Tangri River) के तल को छह फुट गहरा करने के कार्य की शुरूआत की घोषणा की है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना से न केवल बरसाती मौसम में बाढ़ की समस्या से निजात मिलेगी, बल्कि आसपास की कॉलोनियों के हजारों निवासियों को सुरक्षा और सुविधा भी प्राप्त होगी। यह कदम अंबाला के विकास और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। Ambala News
मंत्री अनिल विज ने बताया कि टांगरी नदी के तल को छह फुट गहरा करने से बरसात में पानी का ओवरफ्लो रुकेगा। अंबाला छावनी क्षेत्र से निकाली गई रेत का उपयोग नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अंबाला रिंग रोड प्रोजेक्ट में किया जाएगा। इस कार्य के लिए सिंचाई विभाग, एनएचएआई और नगर परिषद अंबाला के बीच समझौता हुआ है। विज ने आश्वासन दिया कि बरसात से पहले यह कार्य पूरा हो जाएगा, जिससे दर्जनों कॉलोनियों को राहत मिलेगी। Ambala News
रामपुर-सरसेहड़ी क्षेत्र में टांगरी बांध को पक्का और ऊंचा करने का कार्य तेजी से चल रहा है। 2.67 करोड़ रुपये की लागत से जगाधरी रोड तक बांध को मजबूत किया जा रहा है। फरवरी में शुरू हुआ यह प्रोजेक्ट बरसात से पहले पूरा होने की राह पर है। टांगरी बांध रोड को चौड़ा करने और इसे जीटी रोड से जोड़ने का कार्य भी प्रगति पर है। घसीटपुर रेलवे फाटक के रास्ते यह सड़क शाहपुर, मच्छौंडा और सेक्टर 32-34 जैसे क्षेत्रों के निवासियों के लिए आवागमन को आसान बनाएगी। सड़क को छह फुट चौड़ा करने के साथ स्ट्रीट लाइटें भी लगाई जाएंगी। Ambala News
यह भी पढ़ें:– ठेकेदार की हत्या के मामले में महिला सहित चार आरोपी गिरफ्तार