जिले भर के वकीलों ने रखा वर्क सस्पेंड

Work Suspends, Lawyers, District, Rajasthan 

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मुख्यमंत्री के नाम सौंपे मांगपत्र

  • आज बीकानेर संभाग के अधिवक्ता करेंगे कार्य बहिष्कार

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। अधिवक्ता अलंकार सिंह पर हुए जानलेवा हमले के प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे स्थानीय बार संघ के समर्थन में मंगलवार को जिले भर के वकील उतर आए। जिले भर में बार संघ के बैनर तले अधिवक्ताओं ने वर्क सस्पेंड कर प्रशासनिक अधिकारियों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप जानलेवा हमला करने वालों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।

साथ ही मामले का खुलासा न होने तक कार्य बहिष्कार जारी रखने की चेतावनी दी। बुधवार को बीकानेर संभाग के अधिवक्ता हड़ताल पर रहेंगे। जिला मुख्यालय पर बार संघ की ओर से जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

बार संघ अध्यक्ष प्रद्युम्न परमार ने आरोप लगाया कि पुलिस अपना कर्त्तव्य पूरा करने में हर बार नाकाम रही है। इस प्रकरण में पुलिस कार्रवाई करने की बात कह रही है लेकिन कार्रवाई कहां तक की इसके बारे में कोई जवाब पुलिस के पास नहीं।

उन्होंने कहा कि पुलिस कार्रवाई की बात कह आम आदमी को तो टरका सकती है लेकिन अधिवक्ता उनके चक्कर में नहीं फंसने वाले। उन्होंने आरोप लगाया कि जब से वर्तमान पुलिस अधीक्षक ने कार्यभार ग्रहण किया है तब से क्षेत्र में आपराधिक वारदातों में इजाफा हुआ है। पुलिस अपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाने में हर कदम पर विफल रही है।

उन्होंने चेतावनी दी कि पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन दिन का अल्टीमेटम दिया गया है। इस दौरान हमलावरों की गिरफ्तारी न हुई तो बार संघ की ओर से आंदोलन को तेज करने का कदम उठाना पड़ेगा।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।