आजादपुर फल एवं सब्जी मंडी में दो पालियों में काम शुरू

Vegetable Prices

नई दिल्ली (एजेंसी)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रकोप के मद्देनजर एशिया की सबसे बड़ी फल एवं सब्जी मंडी आजादपुर में भीड़-भाड़ कम करने के उद्देश्य से सोमवार से दो पालियों में काम शुरू हुआ। मंडी में सुबह छह बजे से ग्यारह बजे तक सब्जी कारोबार होगा जबकि अपराह्न दो बजे से शाम छह बजे तक फल कारोबार होगा। यही नहीं दुकानों को आड-ईवन संख्या के आधार पर ही खोला जायेगा।

इसके अलावा आने वाले कारोबारी और खरीदार को सैनेटाइज करने के लिए टनल बनाई गई है और मंडी में प्रवेश से पहले इस टनल से गुजरना होगा। एक आढ़ती को एक दिन में एक ही ट्रक माल मंगाने की अनुमति रहेगी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए त्वरित कार्य बल को तैनात करने के साथ ही ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है। पिछले दिनों मंडी में काफी भीड़-भाड़ होने की रिपोर्ट सामने आई थी जिसके बाद ये कदम उठाये गये हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।