जींद में 162 करोड़ की नहरी पानी परियोजना पर काम शुरू

Jind News
Jind News: जींद में 162 करोड़ की नहरी पानी परियोजना पर काम शुरू

कंस्ट्रक्शन एजेंसियां काम तय समय में और गुणवत्ता के साथ पूरा करें रू डा. मिड्ढा

जींद (सच कहूं न्यूज)। शनिवार को आठ साल बाद डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा (Dr. Krishan Middha) ने बड़ौदी के पास नहरी पेयजल परियोजना जलघर के निर्माण कार्य की शुरूआत की। परियोजना की शुरूआत से पहले डा. मिड्ढा स्वयं ट्रैक्टर चला कर बडौदी पहुंचे और यहां ग्रामीणों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। लगभग 162 करोड़ की इस परियोजना को पूरा होने में तीन साल लगेंगे। Jind News

2016 में तत्कालीन सीएम मनोहर लाल ने नहरी पेयजल परियोजना की घोषणा की थी लेकिन इसके लिए जमीन मिलने और फिर जमीन जनस्वास्थ्य विभाग के नाम ट्रांसफर होने की हर अड़चन थी जो अब दूर हो चुकी है। अब बडौदी में जलघर बन कर तैयार होगा और शहर के लोगों को नहरी पेयजल मिलने लगेगा। जींद शहर के लोगों की प्यास बुझाने के लिए नरवाना के पास से बह रही भाखड़ा नहर से पानी लाया जाएगा। Jind News

इसके लिए बड़ौदी गांव में 42 एकड़ जमीन में जलघर बनाया जाएगा। जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा इसके लिए दो अलग एजेंसियों को टेंडर दिया है। इसके तहत एक एजेंसी को 90.44 करोड़ व 71.98 करोड़ रुपये से होने वाले काम दिए गए हैं। विभाग की ओर से 220 करोड़ के बजट से पाइप व अन्य सामान खरीदा गया है।इस मौके पर डीसी मोहम्मद इमरान रजा, रूद्राक्ष मिड्डा, चीफ इंजीनियर दिनेश सैनी, विक्रम, एक्सईएन संजीव कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। Jind News

330 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछेगी

डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने बताया कि परियोजना के तहत दो एजेंसियों को अलग-अलग काम दिया गया है। जैन कंस्ट्रक्शन एजेंसी द्वारा 90.44 करोड़ रुपये से नरवाना में भाखड़ा नहर के पास रिटेंशन टैंक, पंप हाउस का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा करीब 28 किलोमीटर तक 48 इंची पाइप लाइन नरवाना भाखड़ा नहर से बड़ौदी तक बिछाई जाएगी।

बड़ौदी में 60 एमएलडी का जल शोधन प्लांट बनाया जाएगा। बाकी 71.98 करोड़ रुपये से होने वाले काम का टेंडर योगी कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला है। एजेंसी द्वारा पेयजल सप्लाई के लिए जींद शहर में 18 व मेडिकल कालेज में बूस्टर बनाए जाएंगे। 330 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाई जाएगी। उन्होंने कंस्ट्रक्शन एजेंसियों को निर्देश दिए कि काम तय समय में पूरा हो और गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए।

शहर में यहां बनेंगे बूस्टिंग स्टेशन

लोगों के घरों में निर्बाध पेयजल पहुंचाने के लिए लोको कारलोनी, सुंदरनगर, राजकीय आइटीआई, नहर कालोनी, कृषि विभाग कार्यालय के पास, वीटा प्लांट के पास, पुरानी अनाज मंडी, काठ मंडी में, रानी तालाब के पास, पुराना बस स्टैंड, राजकीय कालेज, नागरिक अस्पताल, पुलिस लाइन, जेल के पास, जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय के पास, रोहतक रोड, भिवानी रोड पर बुस्टिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। यहां से विभिन्न कालोनियों में पेयजल की आपूर्ति की जाएगी।

जींद शहर के लोगों को मिलेगा भाखड़ा का पानी – डा. मिड्ढा

डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिढ़ा ने कहा कि यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। जींद के लोगों के लिए स्वच्छ पेयजल आधारित परियोजना का सपना उनके पिता ने देखा था। इसके लिए काफी प्रयास किए और आज यह प्रयास धरती पर उतर आए हैं। जींद शहर के लोगों के लिए भाखड़ा का पानी मिलेगा। डा. मिड्ढा ने कहा कि जब से हरियाणा बना है तब से लेकर 2009 तक अनेक सरकारें आई लेकिन जींद को उन्होंने राजनीति चमकाने के लिए प्रयोग किया।

उनके पिता जब विधायक बने तो वो कहा करते थे कि हो रही है पीर पर्वत सी, पिघलनी चाहिए, हिमालय से एक गंगा और निकलनी चाहिए। हंगामा खड़ा करना हमारा मकसद नहीं हम तो यह चाहते हैं की जींद की सूरत बदलनी चाहिए। 2009 से 2018 तक उनके पिता विपक्ष में रहे और विपक्ष में रहने के बाद उन्होंने अपनी मीठी वाणी से जितना वह कर सकते थे उस से भी अधिक जींद के लिए किया। आज उनका सपना साकार हो गया है।

यह भी पढ़ें:– मोटरसाईकिल सवार नशा तस्कर से किया 56 किलो 550 ग्राम डोडा पोस्त बरामद, सप्लायर सहित गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here