7 नवम्बर को ‘सच कहूँ’ ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था समाचार
कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Kaithal News: सर्दी के मौसम में धुंध के चलते दृश्यता कम हो जाती है। धुंध के समय वाहन चालकों को सड़कों पर रास्ता भी साफ नहीं दिखाई देता है। ऐसे में सड़क हादसों की संभावना बहुत अधिक बढ़ जाती है। धुंध में वाहन चालकों के लिए सड़क पर वाहन चलाते समय सफेद पट्टी ही सबसे बड़ा सहारा होती है। लेकिन जिले की अधिकतर सड़कों से सफेद पट्टी या तो गायब है या धुंधली पड़ चुकी थी। ऐसे में सच कहूँ ने प्रमुखता से सफेद पट्टी का मुद्दा उठाया था और 7 नवंबर को सच कहूं में ‘कई सड़को से सफेद पट्टी गायब’ शीर्षक के तहत समाचार प्रकाशित किया था। Kaithal News
कैथल में अब खबर का असर देखने को मिला और लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों पर सफेद पट्टी लगाने का काम शुरु कर दिया गया है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सड़कों पर सफेद पट्टी लगाने का कार्य आरंभ हो चुका है। कुछ सड़कों पर सफेद पट्टी लगा दी गई है और कुछ पर लग रही है। आगामी कुछ दिनों में पूरे जिले में यह कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। जहां पर सफेद पट्टी धुंधली पड़ चुकी है वहां पर भी सफेद पट्टी दोबारा लगाई जाएगी। वीरवार को लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी करनाल रोड फाटक पर सफेद पट्टी लगाने पहुंचे हुए थे। इसके अलावा अन्य जगहों पर भी कार्य चल रहा है। Kaithal News
दरअसल धुंध में वाहन चालक को ज्यादा दूर दिखाई नहीं देता। अगर सड़क के बीच में सफेद पट्टी होगी तो वाहन चालक को यह पता रहेगा कि वह अपनी लेन में चल रहा है और साइड की सफेद पट्टी दिखने से वाहन सड़क से नीचे नहीं उतरेगा । शहर के अंदर और बाहर जाने वाले अंबाला रोड, जींद रोड, चीका रोड, खनौरी रोड, करनाल रोड, ढांड रोड पर भी कई जगह सफेद पट्टियां गायब हैं, जहाँ पर है वहां धुंधली हो चुकी है। इन सभी मार्गों पर अधिक यातायात रहता है। अब पिछले दो दिनों से जिले में लगातार धुंध पड़ रही है। सड़कों पर सफेद पट्टी धूमिल होने के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन अब विभाग द्वारा सफेद पट्टी लगाने का काम शुरु होने से वाहन चालकों को राहत मिलेगी।
विभाग द्वारा सफेद पट्टी लगाने का कार्य चल रहा है। सबसे पहले मैन फोक्स स्टेट हाइवे के ऊपर है। बाकी जगहों पर भी जहां जहां जरुरत है सफेद पट्टी लगाई जा रही है और आगामी दिनों में भी लगाई जाएगी। धुंध अचानक से आ गई। अब कार्य में तेजी लाई जाएगी। हम खुद भी सड़कों पर चलते है। इसलिए वाहन चालकों की परेशानी को समझते है।
-वरुण कंसल, एक्सईएन, लोक निर्माण विभाग, कैथल।
यह भी पढ़ें:– धुंध ने रोका बारात का रास्ता, तो रोडवेज बस में सवार होकर पहुंचा दूल्हा