घाबदां पीजीआई में दिसम्बर-जनवरी में होगा काम शुरू: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री

  • भाजपा के सीनियर नेता अरविन्द खन्ना के नेतृत्व में भाजपा ने झनेड़ी में निकाली सार्वजनिक रैली

  • क्षेत्र को मेडीकल सुविधाएं देने के लिए फिर शुरू करेंगे उम्मीद संस्था : अरविन्द खन्ना

संगरूर। (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह/नरेश कुमार) रविवार को भाजपा के सीनियर नेता अरविन्द खन्ना के नेतृत्व में पार्टी द्वारा झनेड़ी गांव में एक बड़ी सार्वजनिक रैली निकाली गई। रैली में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने विशेष तौर पर शिरकत की। रैली में भाजपा की सीनियर लीडरशिप भी पहुंची हुई थी। रैली को संबोधित करते मांडविया ने कहा कि पंजाब शहीदों की धरती है और मुझे पंजाब आकर गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस रैली से पहले पहले मैं आज पीजीआई सैटेलाईट सैंटर जाकर आया हूं, जहां मुझे पता चला है कि दिसम्बर-जनवरी में यह सैंटर पूरी तरह से शुरू हो जाएगा और अब सिर्फ मरीजों की ओपीडी ही की जा रही है और जनवरी तक यहां ऑपरेशन भी शुरू हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस सैंटर के शुरू होने से मालवा के लोगों को इसका बड़ा फायदा होगा और केन्द्र सरकार द्वारा इसके काम पर भी लगातार नजर रखी जा रही है।

उन्होंने कहा कि पंजाब में यह भी देखने में आया है कि केन्द्र सरकार द्वारा गरीब और मध्यवर्गीय लोगों के लिए शुरू की गई आयुष्मान सेहत बीमा योजना सही तरीके से चल नहीं रही, जिस कारण आम लोग इसका फायदा नहीं ले पा रहे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने इस योजना के द्वारा गरीब और मध्यवर्गीय परिवारों के लिए 5 लाख रूपये का सेहत बीमा किया था और लोगों को इसका बड़ा लाभ मिल रहा था लेकिन इस योजना को पंजाब में दोबारा शुरू करवाने के लिए सरकार के साथ बात की जाएगी। इस मौके उनके साथ भाजपा के जनरल सचिव दयाल सिंह सोढी, केवल सिंह ढिल्लों, जगदीप सिंह, रणदीप सिंह दयोल जिला प्रधान संगरूर, यादविन्दर शंटी जिला प्रधान बरनाला, जतिन्दर कालड़ा, सरजीवन जिन्दल सीनियर भाजपा नेता, सतवंत सिंह पूनिया राष्ट्रीय किसान नेता सहित अन्य मौजूद थे।

आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा फिर से शुरू करने के लिए पंजाब सरकार से की जाएगी बात : मांडविया

खन्ना ने कहा कि मैं आज संगरूर के लोगों के साथ वायदा करता हूं कि हमारी संस्था उम्मीद द्वारा कुछ साल पहले जो स्वास्थ्य सेवाएं लोगों को मुफ्त दी जाती थी, उनको पहले से भी अच्छे तरीके से दोबारा लागू किया जाएगा। पंजाब भाजपा के जनरल सचिव सुभाष शर्मा ने कहा कि पीएम के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार ने सिर्फ देश के लोगों को कोरोना जैसी महामारी से नहीं बचाया बल्कि 150 देशों को भी कोरोना रोधक वैक्सीन मुहैया करवाई। उन्होंने कहा कि पीएम का पंजाब के साथ गहरा रिश्ता है। सरकार ने करतारपुर कोरीडोर खुलवाया, श्री दरबार साहब के लंगर से जीएसटी खत्म करवाई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।