ठेका प्रथा समाप्त कर संविदा रुल्स 2022 में शामिल करने की मांग
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। ठेका प्रथा समाप्त कर संविदा रुल्स 2022 में शामिल करने की मांग कर रहे टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय (District hospital) में संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों का दो घंटे कार्य बहिष्कार व धरना सोमवार को पांचवें दिन भी जारी रहा। संविदा कर्मचारियों ने धरना देकर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। संविदा एवं मानदेय कर्मचारी संघ एकीकृत जिलाध्यक्ष लालचंद मौर्या ने बताया कि राजस्थान सरकार को विभिन्न कल्याणकारी योजना में प्लेसमेंट में लगे कर्मचारी यथा लैब तकनीशियन, प्रयोगशाला सहायक, हेल्पर, ऑक्सीजन प्लांट, ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, गार्ड, वार्ड बॉय, वार्ड लेडीज, एम्बुलेंस ड्राइवर, प्लंबर, फार्मेसी, रेडियोग्राफर और काउंसलर पिछले कई वर्षों से विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं। Hanumangarh News
कोरोना काल में भी इन सभी कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार कार्य किया। यह सभी कर्मचारी अल्प वेतन में कार्य कर रहे हैं। राजस्थान सरकार की ओर से सुविधा अपार्टमेंट कर्मचारियों को बजट घोषणा पत्र में भी नियमित करने का वादा किया था जो कि अभी तक अमल में नहीं लाया गया। इससे इन सभी प्लेसमेंट कर्मचारियों को इस महंगाई के दौर में घर चलाना बहुत मुश्किल हो गया है। इसलिए सरकार से मांग है कि उनकी मांगों को पूर्ण करते हुए नियमित किया जाए। Hanumangarh News
संविदा कर्मचारी संघ के सरंक्षक चंद्रभान तिवाड़ी ने कहा कि वर्तमान में 2 घंटे का कार्य बहिष्कार कर रहे हैं, अगर सरकार मांगों पर ध्यान नहीं देती है तो नियमित कार्य बहिष्कार कर व धरना देकर आंदोलन तेज किया जाएगा। इस मौके पर शक्कूर खान, केशव बिश्नोई, विनोद सिंह, निर्मला, राखी, हरमन, संजू, मनजीत कौर, किरण, सुनीता, प्रियंका, नूतन, उषा, जुल्फा, मंजू, नवाब, संदीप बरोड़, महेंद्र ढाका, बलवंत शर्मा, रामलाल, मामचंद, मुकुल शर्मा, जफर, रवि कुमार, मोहनलाल, नीलम, किरण, निर्मला, लक्ष्मी शर्मा, संगीता गोयल, बलविंद्र, प्रियंका शर्मा, इंदिरा, सरोज देवी आदि मौजूद थे। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– खुला बंदी शिविर से फरार हुआ कैदी