नई दिल्ली (एजेंसी)। राज्यसभा में शुक्रवार को आम बजट पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के जवाब के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी जिसके साथ ही बजट सत्र के पहले चरण की कार्यवाही संपन्न हो गयी। दूसरे चरण की शुरूआत 14 मार्च को होगी। उप सभापति हरिवंश ने कार्यवाही स्थगित करने से पहले कहा कि वह सभापति और अपनी ओर से सदस्यों को इस बात की बधाई देते हैं कि पहले चरण के दौरान कार्यवाही बहुत अच्छी तरह से चली। सदन में व्यवधान के कारण कार्यवाही को एक बार भी स्थगित नहीं करना पड़ा और निर्धारित समय से आधे घंटे ज्यादा कामकाज हुआ। इसका श्रेय सदन के हर एक सदस्य को जाता है। उन्होंने कहा कि इसी का परिणाम है कि सदस्यों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव तथा आम बजट पर चर्चा में प्रभावशाली ढंग से हिस्सा लिया। इसके अलावा 51 तारांकित प्रश्नों के जवाब दिये गये , शून्यकाल में 71 तथा विशेष उल्लेख के तहत 50 मामले उठाये गये।
उप सभापति ने उम्मीद जतायी कि सदन में भविष्य में भी इसी भावना से कामकाज होगा। उल्लेखनीय है कि विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच विभिन्न मुद्दों पर गतिरोध के चलते पिछले कई संसद सत्रों में कार्यवाही सुचारू ढंग से नहीं चली है और व्यवधान के कारण कार्यवाही स्थगित किये जाने के चलते विधायी कामकाज बहुत कम हुआ है। सरकार को कई विधेयक हंगामे के बीच ही पारित कराने पड़े थे। बजट सत्र के पहले चरण की शुरूआत 31 जनवरी को हुई थी। पहले दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केन्द्रीय कक्ष में दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित किया था। इसके अगले दिन लोकसभा में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए आम बजट पेश किया गया था। इसके बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हुई और फिर आम बजट पर चर्चा हुई। इस चरण में इसके अलावा और कोई विधायी कामकाज नहीं हुआ।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।