सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Anmol Vachan: सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां फरमाते हैं कि मालिक का प्यार, उसकी मोहब्बत जिनके नसीब में आती है, वे बहुत भाग्यशाली हैं। मालिक की उन पर बहुत रहमत होती है। पूज्य गुरु जी फरमाते हैं कि इस घोर कलियुग में झूठ-फरेब, ठगी-बेइमानी चलता रहता है। भाग्यशाली वे हैं, जो मालिक के सच्चे प्यार के आशिक हैं। मालिक भी उन्हें भाग्यशाली बना देता है, जो उससे सच्चा प्यार करते हैं। पूज्य गुरु जी फरमाते हैं कि परमपिता परमात्मा के रास्ते पर चलना इस कलियुग में बेमिसाल है।
क्योंकि इन्सान फिजूल की बातों में ही उलझा रहता है। पूज्य गुरु जी फरमाते हैं कि मालिक को पाने की राह में बहुत सारी अड़चनें आती हैं। रोकने-टोकने वाले मिलते हैं। इसके बावजूद जिनके बहुत अच्छे भाग्य होते हैं, वे इन्सान ही मालिक की राह पर चला करते हैं और खुशियों से लबरेज होते चले जाते हैं। आपजी ने फरमाया कि मालिक की राह पर चलने वाले किसी की परवाह नहीं करते। कोई क्या बोलता है, कोई क्या कहता है, इससे उन्हें कुछ लेना-देना नहीं होता। मालिक के प्यारों का तो एक ही उसूल होता है कि हमने परमपिता परमात्मा को पाने के लिए दृढ़ता से आगे बढ़ना है। फिर ऐसे इन्सान को भगवान, अल्लाह, वाहेगुरु, गॉड भी अन्दर-बाहर से कोई कमी नहीं छोड़ते और मालामाल कर देते हैं।
यह भी पढ़ें:– Summer special Laddu: गर्मियों में ठंडाई का काम करेगा ये खास लड्डू, हर रोज खाएं, कमजोरी एवं थकान दूर भगाएं