Wooden air cooler: आम आदमी का लकड़ी का ‘एसी’

Wooden-air-cooler

यूपी से महाराष्ट्र तक लकड़ी के कूलर की ‘हवा’

भीलवाड़ा। जिले भर में गर्मी ने अपनी दस्तक दे दी है। अप्रैल का महीना (Wooden air cooler) चल रहा है ऐसे में गर्मी ने भी अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। गर्मी आते ही भीलवाड़ा जिले के हर व्यक्ति की जुबान पर सिर्फ लकड़ी का कूलर छाया रहता है। वैसे लकड़ी के कूलर को आम आदमी का एसी भी कहा जाता है। दुनिया में मात्र भीलवाड़ा शहर में बनने वाले इस लकड़ी के कूलर की मांग अब प्रदेश ही नहीं देश के अलग-अलग हिस्सों में भी होने लगी है। अन्य राज्यों से लोग भीलवाड़ा आकर कूलर खरीद रहे हैं।

भीलवाड़ा शहर के आरसी व्यास कॉलोनी में कूलर बनाने वाले जीतू (Wooden air cooler) गवारिया कहते है कि गर्मी के सीजन में आम आदमी के लिए यह लकड़ी का कूलर एसी के बराबर माना जाता है। क्योंकि एसी की कीमत बहुत ज्यादा होती है,और यह लकड़ी के कूलर मात्र 2 से 4 हजार रुपये में आ जाता है। लकड़ी के कूलर की खासियत यह है कि यह सिर्फ भीलवाड़ा शहर में बनाए जाते हैं। यही नहीं इस लकड़ी के कूलर में ठंडक भी अच्छी रहती है। एक तरह से कहा जा सकता है कि यह एसी को मात दे सकता है। हमारा पूरा परिवार कई सालों से यह लकड़ी का कूलर बनाते हुए आ रहा है। अभी वर्तमान समय में मैं अपने छोटे भाई टीकम के साथ इस लकड़ी के कूलर को बनाने और इसकी बिक्री करने का काम कर रहे है।

गर्मी में बढ़ जाती है डिमांड | Wooden air cooler

गवारिया का कहना है कि गर्मी में लकड़ी के कूलर की डिमांड होने लगती है। इसलिए हम सर्दी के खत्म होने से पहले ही लकड़ी के कूलर बनाना शुरू कर देते है। हम तीन तरह की साइज में यह लकड़ी के कूलर बनाते है जिसकी कीमत 2 हजार से लेकर 4 हजार तक है। अप्रैल और मई के महीने में लकड़ी के कूलर की बहुत ज्यादा डिमांड होती है। वर्तमान समय में हमारे भीलवाड़ा के लकड़ी के कूलर की डिमांड आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर प्रदेश में हो रही है।

कम बजट में ठंडक ज्यादा | Wooden air cooler

वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश के नीमच से कूलर लेने के लिए भीलवाड़ा में आए मोहम्मद रईस कहते है कि मैं करीब 2 साल पहले भीलवाड़ा से लकड़ी के कूलर लेकर गया था। इसमें मैंने देखा कि यह लकड़ी का कूलर कम बजट में अच्छी ठंडक देता है। कुछ देर में यह लकड़ी का कुलर पूरे कमरे को ठंडा कर देता है। आज मैं भीलवाड़ा आया हूं तीन-चार कूलर लेने के लिए और यहां से लेकर अपने घर नीमच जाऊंगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।