गोलूवाला (सच कहूँ/सुरेन्द्र गुम्बर)। हनुमानगढ़ की शिक्षण संस्था संस्कार इंटरनेशनल अकैडमी के द्वारा जिलास्तरीय नॉलेज पुल का आयोजन गत 17 नवंबर 2024 को किया गया था। इसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने अपनी अपनी कक्षा के अनुसार भाग लिया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के लगभग एक हजार से भी ज्यादा छात्रों ने भाग लिया था। जिसका परिणाम संस्था द्वारा बीती 23 दिसंबर को घोषित किया गया। जिसमें शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल श्री गुरुसर मोडिया (Shah Satnam Ji Boys School Shri Gurusar Modia) के कक्षा चार के छात्र लक्ष्य बिश्नोई व कक्षा दसवीं के छात्र सुखेंद्र ने 100 प्रतिशत अंक हासिल कर अपनी अपनी कक्षा वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया। Shri Gurusar Modia News
वहीं कक्षा आठवीं के छात्र काव्य ने 97 प्रतिशत व कक्षा दसवीं के छात्र निशांत ने 93 प्रतिशत अंक हासिल कर उतकृष्ट परीणाम देते हुए स्कूल का नाम रोशन किया। छात्रों की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रिसिंपल नरोत्तमदास इन्सां व सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रूप सिंह सिद्धू ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। Shri Gurusar Modia News
Free Checkup Camp: शाह सतनाम जी जनरल अस्पताल में नि:शुल्क जांच शिविर!