पोषण अभियान, स्क्लि डिवैल्पमैंट और स्मार्ट स्कूल प्रॉजैक्ट में अच्छे प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त हुई उपलब्धि (National Scotch Awards)
सच कहूँ/सतपाल थिन्द फिरोजपुर। जिले फिरोजपुर ने एक साल में तीन नेशनल अवार्ड (National Scotch Awards) हासिल कर नयी उपलब्धि स्थापित की है। इंडियन हैबीटेट सैंटर नयी दिल्ली में हुए राष्ट्र स्तरीय समारोहों में स्काच अवार्ड प्रतियोगिता में फिरोजपुर जिले को पोषण अभियान, स्किल डिवैल्पमैंट और स्मार्ट स्कूल प्रॉजैक्ट में अच्छा प्रदर्शन करने पर अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है। डिप्टी कमिशनर चंद्र गेंद ने 3 क्षेत्रों में अवार्ड मिलने का श्रेय जिला प्रशासन की समूह टीम को देते बताया कि फिरोजपुर जिले को पोषण अभियान में किए गए कामों के लिए स्काच सिल्वर मैडल देकर नवाजा गया है। फिरोजपुर जिले में लगभग 20 करोड़ रूपये की लागत से 200 से अधिक नये आंगणवाड़ी सेंटरों का निर्माण किया जा रहा है।
- इसी तरह स्किल डिवैल्पमैंट के क्षेत्र में भी फिरोजपुर का प्रदर्शन शानदार रहा है।
- सिर्फ एक साल में स्किल डिवैल्पमैंट मुहिम के अंतर्गत 6 हजार युवावों को ।
- अलग -अलग क्षेत्रों में संबंधित प्रशिक्षण देकर उनको रोजगार के योग्य बनाया गया है।
फिरोजपुर में स्किल डिवैल्पमैंट को बढ़ावा देने के लिए अगले 2 महीनों में 10 नये सैंटर भी खोले जा रहे हैं
स्किल डिवैल्पमैंट के प्रशिक्षण के बाद इन युवाओं को बढ़िया नौकरियां भी दिलाई गई हैं और बड़ी संख्या में युवाओं को स्व -रोजगार के क्षेत्र में खड़े होने के लिए मदद मुहैया करवाई गई है। फिरोजपुर में स्किल डिवैल्पमैंट को बढ़ावा देने के लिए अगले 2 महीनों में 10 नये सैंटर भी खोले जा रहे हैं। इसी तरह स्मार्ट स्कूल प्रॉजैक्ट में बढ़िया प्रदर्शन के लिए स्काच आर्डर आफ मैरिट अवार्ड के साथ नवाजा गया है। उन्होंने बताया अलग -अलग स्कीमों और सीएसआर प्रोगराम के अंतर्गत जिले में शिक्षा कामों और स्कूलों में करीब 17 करोड़ रूपये खर्च किये गए हैं।
स्कूलों को स्मार्ट बनाने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं, जिनमें क्लास रूम से लेकर स्कूल का पूरा कायाकल्प करने का काम शामिल है। उन्होंने ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह की कोशिशें जारी रहेंगी, के साथ ही उन्होंने अधिकारियों को और मेहनत और लगन के साथ काम करने के लिए भी कहा। इस मौके जिला शिक्षा अधिकारी कुलविन्दर कौर, डिप्टी डीईओ, सुखविन्दर सिंह और जिला योजना बोर्ड के अधिकारी संजीव मैनी भी उपस्थित थे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।