पहले मैच में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और दूसरे मैच में बंगलादेश को दी मात
मेलबोर्न (एजेंसी)। भारतीय महिला टीम ने महिला टी-20 विश्व कप में अपने विजय रथ को शानदार तरीके से आगे बढ़ाते हुए गुरुवार को न्यूजीलैंड को रोमांचक मुकाबले में चार रनों से मात देते हुए टूनार्मेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की। 16 साल की युवा ओपनर शेफाली वर्मा ने एक फिर शानदार 34 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली और शिखा पांडेय की जबरदस्त गेंदबाजी के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड को आखिरी ओवर में 16 रन बनाने से रोक दिया और टूनार्मेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की।
- भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में महज 133 रन बनाये थे।
- जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवरों में 129 रन ही बना सकी।
- भारत ने अपने पहले मैच में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और दूसरे मैच में बंगलादेश का मात दी थी।
आखिर में भारतीय गेंदबाज रनों पर अंकुश लगाने में सफल
न्यूजीलैंड को जब 21 गेंदों पर 44 रन की जरूरत थी तब केर ने जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने 19वें ओवर में पूनम पर चार चौके लगाए। इस तरह से न्यूजीलैंड को अंतिम ओवर में 16 रन की दरकार थी। शिखा ने यह ओवर किया जिसमें हेली जेनसन (11) और केर ने चौके लगाए लेकिन आखिर में भारतीय गेंदबाज उन पर अंकुश लगाने में सफल रही।
- भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला जिसके बाद 16 वर्षीय शेफाली ने फिर से टीम को तूफानी शुरूआत दिलाई।
- भारत ने पावरप्ले के ओवरों में 49 रन बनाए।
- भारतीय टीम ने हालांकि 43 रन के अंदर छह विकेट गंवाए जिससे वह इस इस शुरूआत का फायदा नहीं उठा पाई।
- बुखार के कारण पिछले मैच में नहीं खेल पाने वाली स्मृति मंधाना (11) जल्द ही आउट हो गईं।
- तीसरे ओवर में ली ताहुहु की गेंद विकेटों पर खेली।
- शेफाली और तानिया भाटिया (23) ने दूसरे विकेट के लिये 51 रन जोड़े।