हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Rajasthan Election 2023 : जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार स्वीप गतिविधियों के तहत आयोजित किए जा रहे सतरंगी सप्ताह के छठे दिन मंगलवार को जिला मुख्यालय पर महिला मतदाताओं को केन्द्र में रखते हुए नारंगी रंग की थीम पर आधारित वोट करूंगी, तभी तो बढूंगी स्लोगन के साथ महिला रंगोली एवं महिला मार्च का आयोजन किया गया। जंक्शन के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में महिला रंगोली कार्यक्रम के बाद निकाले गए महिला मार्च में मतदान के योग्य छात्राओं के साथ महिलाओं ने हिस्सा लिया। महिला मार्च के जरिए यह सन्देश दिया गया कि महिला और पुरुष दोनों को वोटिंग का बराबर हक है। Hanumangarh News
सतरंगी सप्ताह के छठे दिन महिला रंगोली का भी कार्यक्रम आयोजित
अपने कर्तव्य को भी निभाना है। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय से शुरू हुए महिला मार्च को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सीमा भल्ला की ओर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर सीबीईओ सीमा भल्ला ने अपील की कि प्रत्येक महिला व प्रत्येक बालिका जो मतदान करने के लिए पंजीकृत हैं वे अपने मत का उचित प्रयोग करें। महिला मार्च शहीद भगतसिंह चौक से होते हुए दुर्गा मंदिर धर्मशाला में पहुंचकर सम्पन्न हुआ। गौरतलब है कि मतदाता जागरूकता के लिए जिले में स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
इन्हीं स्वीप गतिविधियों के तहत 16 नवम्बर से 22 नवम्बर तक जिले में सतरंगी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। सतरंगी सप्ताह कार्यक्रम के आयोजन का आधार रंग है। रंगों के आधार पर अलग-अलग दिन अलग-अलग एक्टिविटी आयोजित की जा रही है। सतरंगी सप्ताह के अंतिम दिन बुधवार को एथिकल इनफॉम्र्ड वोटिंग के केन्द्र के रूप में लाल रंग पर आधारित लालच पर होगी चोट सोच समझकर करेंगे वोट स्लोगन पर आर्टिफिशियल पौधे का प्रदर्शन एवं दीपदान का आयोजन किया जाएगा। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– World Cup 2023 Final: वो अनलकी शख्स, जिसके एक फैसले से हारा भारत! करोड़ों दिल हुए खफा!