वुमन्स वर्ल्ड कप: भारत को 229 रन का लक्ष्य

Women World Cup, Finalmatch, Cricket, India, England

झूलन ने लिए 3 विकेट

लंदन।  वुमन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारत को जीत के लिए 229 रन का टारगेट मिला है। मैच में पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 228 रन बनाए।  झूलन गोस्वामी ने 3/23 विकेट लेकर सबसे सफल रहीं, वहीं पूनम यादव ने 2/36 विकेट लिए।  वुमन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। नताली स्काइवर ने 51 और सारा टेलर ने 45 रन की इनिंग खेली।

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड को ब्यूमोन्ट और विनफील्ड ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद 16 रन के अंदर तीन विकेट गिर गए।

झूलन ने 33वें ओवर में 146 के स्कोर पर लगातार दो बॉल पर दो विकेट लेकर मेजबान टीम को प्रेशर में ला दिया। इस ओवर की चौथी बॉल पर उन्होंने टेलर को सुषमा वर्मा के हाथों कैच करा दिया। छठा विकेट भी झूलन गोस्वामी ने ही लिया। उन्होंने 37.1 ओवर में 164 के स्कोर पर नताली स्काइवर (51) को lbw कर दिया।

  • इंग्लैंड की टीम इससे पहले तीन बार (1973, 1993 और 2009) वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है और चौथी बार फाइनल में है।
  • भारतीय टीम इससे पहले साल 2005 में वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी लेकिन तब वो ऑस्ट्रेलिया से 98 रनों से हार गई थी।
  • 34 साल पहले कपिल देव की कप्तानी में टीम इंडिया ने इसी ग्राउंड पर भारत के लिए पहला वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचा था।
  • 44 साल की वुमन्स वर्ल्ड कप की हिस्ट्री में ये दूसरा मौका है जब टीम इंडिया फाइनल में पहुंची है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।