Rajasthan Roadways: राजस्थान सरकार ने की महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा!

Rajasthan Roadways
Rajasthan Roadways: राजस्थान सरकार ने की महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा!

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बसों में महिलाएं कर सकेंगी फ्री सफर

जयपुर (सच कहूँ न्यूज़)। Rajasthan Roadways Free Bus Travel: राजस्थान सरकार ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा करते हुए 8 मार्च को पूरे राजस्थान में रोडवेज की बसों में फ्री सफर की सुविधा दी है। रोडवेज चेयरपर्सन शुभ्रा सिंह के निर्देश पर बुधवार को यह घोषणा की गई। इस सबंध में रोडवेज के प्रबंध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि फ्री सफर की सुविधा 8 मार्च की मध्य रात्रि से 11:59 बजे तक लागू रहेगी। यह आॅफर राजस्थान की राज्य सीमा के भीतर चलने वाली सभी साधारण और एक्सप्रेस बसों में लागू रहेगी।

उन्होंने बताया कि एसी और वोल्वो बसें इस योजना के अंतर्गत शामिल नहीं हैं। अंतरराज्यीय मार्गों पर यात्रा करने वाली महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा केवल राजस्थान की सीमा के भीतर ही लागू होगी। अधिकारी ने बताया कि अगर कोई महिला जयपुर से दिल्ली की यात्रा कर रही है, तो राजस्थान के भीतर उसकी यात्रा निशुल्क होगी और राज्य की सीमा पार करने के बाद उसे दिल्ली की शेष यात्रा के लिए टिकट खरीदना होगा। Rajasthan Roadways

राजस्थान रोडवेज की कार्यकारी निदेशक (यातायात) ज्योति चौहान ने इस संबंध में बताया कि इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और उनकी गतिशीलता को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने दोहराया कि मुफ्त यात्रा सुविधा केवल गैर-एसी बसों के लिए उपलब्ध है और यह राजस्थान के अंदर ही सीमित है। अधिकारियों ने कहा कि यह पहल महिलाओं के कल्याण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दिखाती है और इसका उद्देश्य इस विशेष अवसर पर महिलाओं के लिए सुविधाजनक और लागत-मुक्त यात्रा का अनुभव प्रदान करना है।

बता दें कि महिलाओं के योगदान को पहचानने और सम्मान देने के लिए हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2025 को ‘एक्सीलरेट एक्शन’ थीम पर मनाया जाएगा। एक्सीलरेट एक्शन महिलाओं की प्रगति को सकारात्मक रूप से प्रभावित करने वाली रणनीतियों, संसाधनों और गतिविधियों को आगे बढ़ाने का एक विश्वव्यापी आह्वान है। Rajasthan Roadways

यह भी पढ़ें:– विधायक ने विधानसभा में उठाया औरंगाबाद नगर पंचायत की जमीनों पर भूमाफियाओं के अवैध कब्जे का मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here