अधिकारियों पर समस्याओं की अनदेखी का लगाया आरोप
भिवानी (सच कहूँ/इंद्रवेश)। भिवानी की कई कॉलोनियों में इन दिनों गंदे पानी की सप्लाई हो रही है, जिससे कई बीमारियां फैलने की आशंका बनी रहती है। पानी खराब आने से परेशान कॉलोनी वासियों ने भिवानी-हांसी मार्ग (Bhiwani-Hansi road Jaam) को कुछ समय के लिए बाधित कर दिया। बाद में पुलिस व जनस्वास्थ्य विभाग मौके पर पहुंचा और उन्होंने समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। भिवानी की रामनगर, लेबर कॉलोनी व चिरंजीवी कॉलोनी के निवासी एकत्रित हुए। उन्होंने कहा कि कॉलोनी में पानी नहीं आ रहा है। केवल 15 मिनट पानी आता है, वह भी एकदम खराब।
यह भी पढ़ें:– नशा इस तरह हो रहा लोगों पर हावी, सेल्समैन की ही जिन्दगी ले डाली
कॉलोनीवासियों का कहना है कि बार-बार अधिकारियों को बोलते हैं, (Bhiwani-Hansi road Jaam) लेकिन समस्या का कोई हल नहीं होता। महिलाओं का कहना है कि अधिकारी कोई सुनवाई नहीं करते हैं, जिसकी वजह से परेशानी बढ़ रही है। कॉलोनीवासियों का कहना था पानी इतना गंदा आता है, जिसकी वजह से परेशान होकर उन्हें आज ये कदम उठाना पड़ा है। वहीं जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ प्रवीण का कहना है कि लोगों की समस्याओं का जल्द निवारण करेंगे, इसके लिए आज से ही काम शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि टेंडर के लिए कोई एजेंसी नहीं आ रही है। प्रयास रहेगा कि जल्द से जल्द समस्या का निवारण हो।