महिलाएं साइबर ठगो से रहे सावधान: सोनिया अग्रवाल

Kharkhoda News
Kharkhoda News: महिलाएं साइबर ठगो से रहे सावधान: सोनिया अग्रवाल

खरखौदा (सच कहू/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: स्थानीय कन्या महाविद्यालय में लीगल लिटरेसी सेल, साइबर सिक्योरिटी सेल व महिला राज्य आयोग हरियाणा के तत्वाधान में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन कार्यवाहक प्राचार्या डॉ० सीमांत के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम मे मंच संचालन लीगल लिटरेसी सेल प्रभारी डॉ०विजयदीप ने किया। इस अवसर पर हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक महिलाएं साइबर ठगो से सावधान रहे। किसी भी समय फोन या अन्य साधनों आया ओटीपी या कोई भी मैसेज की जानकारी किसी से भी सांझ न करें। Kharkhoda News

इस प्रकार कॉल्स आने पर सभी को महिला थाने, दुर्गा शक्ति, वन स्टाफ सेंटर पर सूचना की तुरंत जानकारी दें ताकि साइबर ठगो द्वारा आपके साथ किया गया फ्रोड से बचाए जा सके। आर्मी जागरूकता फाउंडेशन की सदस्य सविता ने कहा कि छात्राए व्यक्तिगत विकास और स्वास्थ्य से अपने आप को आत्मनिर्भर करने में सक्षम रहे। ताकि उन्हें भविष्य में किसी अन्य पर निर्भर न रहना पड़े। इसलिए प्रत्येक महिलाए गृह काम के साथ-साथ कोई ना कोई काम जरूर करें। वन स्टॉप सेंटर सोनीपत की प्रभारी अंशु ने बताया कि सरकार द्वारा प्रत्येक महिलाओं के सभी समस्याओं का हल वन स्टॉप सेंटर बताया। हरियाणा के प्रत्येक जिले में सरकार द्वारा एक वन स्टॉप सेंटर स्थापित किया गया। कार्यशाला डॉ दर्शना, डॉ०सारिका, डॉ०प्रदीप, डॉ० रमेश, डॉ शालिनी व अन्य स्टाफ सदस्य और 130 छात्राएं मौजूद रहीं। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– कारोबार और परोपकार को अमिट आकार देने वाले ‘रतन’ हमेशा याद किए जाएंगे: उद्योग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here